- Home
- World News
- दक्षिण अफ्रीका में 60 साल बाद ऐसी आई बाढ़ कि पैरों तले से जमीन धंसक गई, देखिए कुछ शॉकिंग तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका में 60 साल बाद ऐसी आई बाढ़ कि पैरों तले से जमीन धंसक गई, देखिए कुछ शॉकिंग तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
इस भयंकर बाढ़ ने दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को तहस-नहस कर दिया है। भारी बारिश के कारण सड़कें, स्कूल सबकुछ नष्ट हो गए। बिजली ठप हो गई।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू और मदद के लिए 4000 लोगों के उतारा गया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसी भयंकर बढ़ा पहली बार देखी है।
सरकार ने खराब हालात को देखते हुए आपातकाली राहत कोष में एक अरब रैंड ($68 मिलियन) की घोषणा की है। वहीं, अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के प्रमुख पैट्रिस मोत्सेपे ने 30 मिलियन रैंड ($ 2.0) देने का ऐलान किया है। इससे पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस, सेना और स्वयंसेवक बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बचाव दल के अनुसार, डरबन जिला के लापता कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
बाढ़ ने जैसे कई शहरों और गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो बाढ़ की भयावहता को दिखाती हैं।
इस तस्वीर के जरिये आप देख सकते हैं कि बाढ़ ने कितना नुकसान पहुंचाया है। ऐसे घर डूब गए। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।