ये लड़ाकू विमान बढ़ाते हैं फ्रांस की ताकत, हर मौसम में उड़ान भरने में है सक्षम
| Published : Oct 08 2019, 11:28 AM IST
ये लड़ाकू विमान बढ़ाते हैं फ्रांस की ताकत, हर मौसम में उड़ान भरने में है सक्षम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
मिराज 2000B: डसॉल्ट मिराज 2000 फोर्थ जनरेशन फ्रांसीसी मल्टी-रोल फाइटर जेट है। फ्रांस का यह लड़ाकू विमान सिंगल इंजन पॉवर पर काम करता है, यह एक हल्का लेकिन काफी तेज लड़ाकू विमान है। यह लड़ाकू विमान गाईडेड मिसाइल्स, बॉम्ब और ग्रेनेड्स कैरी कर सकता है। फ्रांस इस विमान का इस्तेमाल विशेष रूप से अपने सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए करता है।
23
मिराज 2000C/5F: एक मल्टी-रोल टू सीटर फाइटर प्लेन है, एवियोनिक्स के मामले में इस सीरीज के दूसरे विमानों से यह प्लेन काफी आगे है। इस विमान का उपयोग एयर टू ग्राउंड और एयर टू एयर फायरिंग दोनों के लिए किया जा सकता है। आधुनिक कंट्रोल सिस्टम की मदद से ये फाइटर जेट सटीक निशाने लगाने की क्षमता रखता है।
33
मिराज 2000D: मिराज 2000 डी दो-सीटर लड़ाकू विमान है जो हवा से जमीन पर हमला करने के साथ हैवी हथियारों को लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखता है। शानदार कंट्रोल सिस्टम की मदद से यह जेट दिन और रात दोनों ही समय उपयोग किया जा सकता है। इसका आधुनिक नैविगेशन और अटैक सिस्टम इसे किसी भी मौसम में उड़ान भरने और निशाना साधने में सक्षम बनाता है।