- Home
- World News
- क्रूरता पर उतरा Taliban, दायकुंदी में हजारा समुदाय के 14 लोगों का कत्ल; क्योंकि लड़कियां लाइब्रेरी जाती थीं
क्रूरता पर उतरा Taliban, दायकुंदी में हजारा समुदाय के 14 लोगों का कत्ल; क्योंकि लड़कियां लाइब्रेरी जाती थीं
काबुल. 20 साल बाद Afghanistan से अमेरिका के सैन्य अभियान(military operation) के सोमवार आधी रात खत्म होने से पहले Taliban पंजशीर प्रांत को जीतने सीधे युद्ध पर उतर आया है। तालिबान अभी तक पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया है। पंजशीर में तालिबान के खिलाफ लड़ाई को लीड कर रहे अहमद मसूद के सूत्रों के मुताबिक, तालिबान ने पंजशीर पर कई तरफ से हमला किया। हालांकि पंजशीर के लड़ाके उनका कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि तालिबान की बढ़ती ताकत के आगे पंजशीर लड़ाकों के कई गुट सरेंडर करते जा रहे हैं। इस बीच तालिबान ने दायकुंदी प्रांत के खदीर जिले में हजारा समुदाय के 14 लोगों की हत्या कर दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
तालिबान के लिए पंजशीर और कुछ अन्य इलाकों पर कब्जा करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस बीच कहा जा रहा है कि हजारा बहुल जिले दायकुंदी में तालिबान ने उस नजीबा लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ कर दी, जहां लड़कियां भी पढ़ाई करती थीं। हजारा पत्रकार बशीर अहंग ने इसकी पुष्टि की है। यहां तालिबान की विरोध करने पर 14 लोगों की हत्या कर दी।
खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह ने एक tweet किया है। इसमें लिखा कि पंजशीर हेडक्वार्टर का विरोध (resistance) सिर्फ पंजशीर के लिए नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए है। अफगान का राष्ट्रीय ध्वज सभी सरकारी भवनों में फहराया जाता है। हमारा विरोध अधिकारों और मूल्यों के लिए है। गौर तालिब अफगान राजनीति, भावनात्मक और दिल से विरोध में हैं।
यह तस्वीर पंजशीर में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुजाहिदीन की है। इसे अफगान सरकार की तरफ से कारी फसीहुद्दीन(Qari Fasihuddin) भी लीड कर रहे हैं।
पंजशीर में तालिबान के खिलाफ युद्ध की कमान संभाल रहे अहमद मसूद ने 28 अगस्त को एक tweet किया था। इसमें इस फोटो का जिक्र करते हुए लिखा कि अफगान विरोधी आंदोलन और तालिबान विरोधी विद्रोही बल 27 अगस्त को पंजशीर प्रांत के बजरक के अस्ताना(Astana area of Bazarak ) में एक पहाड़ी की चोटी पर पहरा देते हुए।
यह तस्वीर काबुल में ड्रोन हवाई हमले में मारे गए 10 नागरिकों के अंतिम संस्कार की है। आतंकवादी संगठन ISIS के हमलों को रोकने अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की थी। अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अब तालिबान के लिए पंजशीर के मुजाहिदीन एक बड़ी समस्या हैं।
क्रेडिट-latimes.com
अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक 122000 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़ने को बैठे हैं।