सार
गुरुग्राम में एक निःसंतान दंपत्ति ने एक कुत्ता पाला और तीन साल बाद पड़ोस के ही रहने वाले एक निःसंतान दंपत्ति के पालतू मादा कुत्ते से उसकी शादी कराई।
गुरुग्राम( Haryana). गुरुग्राम में दो निःसंतान दंपत्ति ने ऐसा काम किया जिसकी लोग मिसालें दे रहे हैं। गुरुग्राम में एक निःसंतान दंपत्ति ने एक कुत्ता पाला और तीन साल बाद पड़ोस के ही रहने वाले एक निःसंतान दंपत्ति के पालतू मादा कुत्ते से उसकी शादी कराई। यह मामला गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन का है, जहां रविवार की शाम इस अजीबो-गरीब शादी समारोह का आयोजन किया गया।
गुरुग्राम को पालम विहार एक्सटेंशन में दो कुत्तों शेरु और स्वीटी की शादी का आयोजन किया गया। शेरू और स्वीटी के मालिकों ने इस विवाह समारोह के लिए इंसानों की शादियों की तरह व्यवस्थाएं कीं। इस शादी में मुहल्ले के 100 से अधिक परिवारों को आमंत्रण दिया गया था। सारे लोग सज-धज कर इस शादी में शरीक हुए थे।
पहले हुई मेंहदी फिर सात फेरे
शेरू और स्वीटी ने रविवार रात करीब 8.30 बजे फेरे लिए। इससे पहले शनिवार को स्वीटी की मेहंदी की रस्म भी अदा की गई थी। इनके मालिकों के मुताबिक, शादी के लिए पालम विहार एक्सटेंशन के कॉलोनी में 100 लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया था। ये लोग बाराती के तौर पर शादी समारोह में शामिल हुए।
स्वीटी को मंदिर और शेरू को सड़क से लाया गया था घर
स्वीटी की परवरिश करने वाली रानी ने कहा, “मेरे पास कोई बच्चे नहीं थे, इसलिए मेरे पति 3 साल पहले एक स्थानीय मंदिर से स्वीटी को घर ले आए थे। तब से मैंने स्वीटी को बच्चे की तरह पाला है। उन्होंने कहा, इस शादी के साथ हमारे पास हिंदू रीति-रिवाजों की तरह ’कन्यादान’ करने का मौका था। शेरू को पालने वाले परिवार ने बताया कि वह 8 साल का है। बचपन से ही अपने बच्चों के साथ खेलता हुआ बड़ा हुआ है। वह उसे सड़क से उठाकर घर लाए थे।