सार

भीड़ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है कि जो भी उस दिन महापंचायत और प्रदर्शन में मौजूद था सभी लोग अपने आपको 10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लें। नहीं तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी।

फरीदाबाद (हरियाणा). निकिता मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर फरीदाबद में रविवार को  उपद्रव करने वाले 32 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने सभी उपद्रवियों का कोरोना टेस्ट कराया। जिसमें से युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इन तीनों युवकों ने हरियाणा में की गई महापचांयत में भी हिस्सा लिया था।

प्रशासन ने विरोध करने वालों को जारी की एडवायजरी 
भीड़ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है कि जो भी उस दिन महापंचायत और प्रदर्शन में मौजूद था सभी लोग अपने आपको 10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लें। नहीं तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी।

अब प्रशासन की बढ़ गई टेंशन 
तीन युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऐसे हरियाणा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि जिस तरह से लोगों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग की अनदेखी करते हुए प्रदर्शन किया था उससे बहुत सारे लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है। 

निकिता को न्याय दिलाने के नाम की जमकर तोड़फोड़
 बता दें कि यह महापंचायत बल्‍लभगढ़ के दशहरा मैदान में बुलाई गई थी जिसमें 36 बिरादरियों सहित सभी राजनीतिक दलों से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था। इन लोगों ने कोरोना के सभी नियमों को ताक पर रखकर सड़क जाम करते हुए उपद्रव किया था। इन लोगों ने निकिता को न्याय दिलाने के नाम पर एनएच को जाम करने के साथ ही दुकानों में तोड़-फोड़ की और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया था। जिसमें 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।