सार

हरियाणा के गुरुग्राम में ताइवान की नागरिक से बलात्कार का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस को पूरा किया और फिर अपने वादे से मुकर गया। रेप के आरोप में जिला पुलिस ने 29 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

गुरुग्राम ( हरियाणा). हरियाणा के गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर बार- बार रेप करने का मामला आया है। दरअसल जिलें में  ताइवान की 53 वर्षीय नागरिक से शादी का झांसा देकर बार-बार बलात्कार करने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सोमवार को आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट ले  जाने के  की प्रक्रिया की जा रही है।
ये है मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि वह 2017 से गुरुग्राम में रह रही है, और एक एनजीओं के लिए काम करती है। इसी काम के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी रवींद्र विश्वकर्मा से हुई। वह एक प्रायवेट क्लीनिक में काम करता है। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी मुलाकात करीब 6 महीनें पहले हुई थी। वह अपने काम के चलते जिलें के सेक्टर 52 में एक पेइंग गेस्ट फेसिलिटी में रह रही थी, जबकि आरोपी वहीं उसी एरिए में उसके पास ही रहता था। पीड़िता ने बताया कि वह फरवरी में मिले थे, जिसके बाद उन दोनों की मुलाकात होने लगी। 
शादी का ऑफर देकर बनाया अपना शिकार
पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे गुड मॉर्निंग विश करता था, फिर एक दिन उसने मुझे कॉफी ऑफर किया। जिसके बाद हम एक दूसरें को अच्छें से पहचानने लगे। फिर रवींद्र ने उसे शादी करने के लिए प्रपोज किया, जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उसके झूठे वादे के बाद युवक ने शादी की बात पर महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद महिला ने युवक से शादी करने की बात की तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और  शादी करने की बात पर उसने अपना नबंर भी ब्लॉक कर दिया।
  
मामले पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जिलें के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने बताया कि उन्होंने आरोपी विश्वकर्मा ने खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया  गया है। साथ ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही उसे शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े- बेटी ने 10वीं में हासिल किए 500 में से 500 नंबर, फिर भी चिंता में पड़ीं मां, सीएम को करनी पड़ी बात, जानिए वजह