सार
बुधवार शाम पांच बजे बोर्ड की वेबसाइस पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। स्टूडेंट अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
करियर डेस्क : हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2022) जारी हो गया है। इस बार 87.08 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें से 2 लाख 13 हजार 949 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की थी। 70 प्रतिशत सिलेबस के लिए एग्जाम लिया गया।
स्टूडेंट ऐसे चेक करें 12वीं बोर्ड का परिणाम
1. सबसे पहले स्टूडेंट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
2. यहां आपको होमपेज पर Haryana Board HSC Result 2022 का लिंक दिखाई देगा।
3. छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करना होगा।
4. सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
6. आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं।
ग्रामीण छात्रों ने लहराया परचम
इस बार रिजल्ट में ग्रामीण अंचल के छात्रों ने परचम लहराया है। ग्रामीण क्षेत्र से 87.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में 85.96 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही जबकि प्राइवेट विद्यालयों के 89.72 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुईं।
नंबर से असंतुष्ट तो 20 दिन में अप्लाई करें
बोर्ड सचिव की तरफ से बताया गया कि जो भी छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं 20 दिन के अंदर निर्धारित फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं। बीपीएल छात्रों को 200 रुपए छूट करते हुए 800 रुपए फीस देना होगा।
इसे भी पढ़ें
Haryana 12th Topper: 12वीं में दूसरे नंबर पर रहीं मुस्कान के 5 सक्सेस मंत्र, बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
HBSE 12th Result Topper: CM के गांव की काजल ने किया टॉप, तीनों संकाय में संयुक्त रूप से टॉपर बनीं 5 लड़कियां