सार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सांसद तरुण विजय को सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री ने यह सम्मान तरुण विजय को बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान पर अभूतपूर्व शोध हेतु किया है। इस मौके पर देश भर से आए एक लाख सिख व सहजधारी एकत्र हुए थे।

चंडीगढ़. बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान पर अभूतपूर्व शोध हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तरुण विजय को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा के हांसी ज़िले में वार्षिक बंदा सिंह बहादुर समागम में देश भर से आए एक लाख सिख व सहजधारी एकत्र हुए थे। बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मुग़लों के क़ब्ज़े से पंजाब आज़ाद किया था और गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबज़ादों को ज़िंदा दीवार में चिनवाकर शहीद करने वाले सूबेदार को क़त्ल कर प्रतिशोध लिया था।

740 महान योद्धाओं के बलिदान पर तरुण विजय की पुस्तक मंत्रालय ने की प्रकाशित
बाद में मुग़ल बादशाह फ़र्रुख़्सियर ने एक लाख की फ़ौज भेजकर धोखे से बंदा बहादुर और 740 सिख सेनानियों को पकड़ कर दिल्ली में अत्यंत क्रूरता से शहीद किया।बंदा सिंह के चार वर्षीय बेटे अजय सिंह को उनकी गोद में रखकर मारा और बच्चे का कलेजा पिता के मुंह में ठूंसा, फिर भी बंदा सिंह ने इस्लाम क़बूल नहीं किया। दिल्ली में बंदा सिंह और उनके 740 महान योद्धाओं के बलिदान पर श्री तरुण विजय की शोध पुस्तक संस्कृति मंत्रालय ने प्रकाशित की है।