सार
हरियाणा से राज्यसभा सांसद और कांगेस के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है, साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि कृपया अपना टेस्ट करवाएं
पानीपत (हरियाणा). देशभर में महामारी के नए वैरियंट ने हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। जिसके चलते कोरोना खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। अब इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पा रहा है। अब हरियाणा से राज्यसभा सांसद और कांगेस के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि दीपेंद्र हुड्डा इससे पहले भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
सांसद हुड्डा ने अपने साथियों से की ये अपील
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की दी है, उन्हेंने कहा- कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार पर मैं फ़िलहाल अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि कृपया अपना टेस्ट करवाएं।
दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए दीपेंद्र हुड्डा
हैरानी की बात यह है कि दीपेंद्र हुड्डा इससे पहले भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वह साल 2020 के सितंबर महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी भी दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर लिखा था कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हों, वे आइसोलेट होकर अपनी जांच कराएं।
कौन हैं सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे हैं। वह हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। ये बात अलग है कि उनको सियासत विरासत में मिली हैं। वह साल 2019 में चौथी बार संसद सदस्य के रूप में चुने गए हैं। दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं।