सार

दीवार के अंदर कोबरा सांप घुसे होने की जानकारी मिलते ही फैमली परेशान हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाद में दीवार गिराना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने बताया कि यह बहुत जहरीला सांप है। 

फतेहाबाद.  बरसात के मौसम में सर्प का निकलना आम बात है। लेकिन किसी सांप के कारण घर की दीवार गिरा देना शायद पहली बार सुना होगा। दरअसल, हरियाणा के में एक घर में कोबरा सांप घुस गया था। इस सांप को निकालने के लिए घर मेंबर में रसेक्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने कोबरा को निकालने में कड़ी मशक्कत की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें घर की दीवार को तोड़ना पड़ा। जब दीवार तोड़ी गई तो एक भयंकर कोबरा सांप सामने था जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। 

ये पूरा मामला है फतेहाबाद के राजनगर के पास बलियावाला रोड का। यहां एक गर की दीवार में दरार थी वहां घर के मालिक ने एक सांप को देखा। दीवार में सांप घुसे होने की जानकारी उसने रेस्क्यू टीम को दी। इस दौरान घर के सभी फैमली मेंबर बाहर आ गए थे। पहले लगा ये सामान्य सांप होगा लेकिन जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो पता चला की ये कोबरा है। 

सांप पकड़ने में हो रही थी दिक्कत
दीवार में सांप घुसने के कारण टीम को इसे पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इसके बाद भी टीम सांप का रेस्क्यू करने की कोशिश करती रही। बाद में घर के मालिक की अनुमति से दीवार गिराने को कहा गया। जिसके बाद टीम ने घर की दीवार को गिरा दिया और सांप को पकड़ लिया। जिसके बाद फैमली ने राहत की सांस ली।   

जमा हो गई लोगों की भीड़
घर की दीवार में सांप घुसने की सूचना मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब दीवार गिराकर सांप को पकड़ा गया तो वहां मौजूद लोग सांप को देखने लगे। रेस्क्यू करने आई टीम के मेंबर ने बताया कि यह कोबरा की स्पेक्टेकल्ड प्रजाति का सांप है। यह बहुत जहरीला होता है। इस सांप के काटने से आदमी की मौत तक हो जाती है।