सार

यह आग नाहरपुर इलाके में एक झुग्गी में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी। जिसके बाद कई झुग्गियों आग ने अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे सिलेंडर ब्लास्ट होते गए। बताया जा रहा है कि हर सेकंड पर एक गैस सिलेंडर फटा है।  इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी।
 

गरुग्राम, हरियाणा के गुरुग्राम से भी नोएडा की तरह आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जहां रविवार दोपहर अचानक झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतनी विकराल हो गई और कुछ ही मिनट में करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक सिलेंडर से जल गईं 100 झुग्गियां
दरअसल, यह आग नाहरपुर इलाके में एक झुग्गी में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी। जिसके बाद कई झुग्गियों आग ने अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे सिलेंडर ब्लास्ट होते गए। बताया जा रहा है कि हर सेकंड पर एक गैस सिलेंडर फटा है।  इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी।

गरीबों की आंखों के सामने जल गई सारी गृहस्थी
सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां और  दमकल विभाग कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। लोगों की आंखों के सामने उनकी गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक होग गया। लेकिन वह कुछ नहीं कर सके।

उधार लेकर भरा था राशन..जो बन गया राख का ढेर
जिन लोगों के घर इस ब्लास्ट में जलकर खाक हो गए उनका रो-रोकर बुरा हाल है। कई लोगों ने तो कोरोना के कहर के चलते कई महीनों का किराना और खाने-पीने के सामान का इंतजाम करके रखा था। जो राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं कुछ का कहना है कि महामारी के चलते काम तो मिल नहीं रहा था, ऐसे में हमने उधार लेकर राशन भरा था जो जल गया। अब बच्चों को क्या खिलाएंगे।