सार

हरियाणा के हिसार में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे उसमें सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हिसार(Haryana).  हरियाणा के हिसार में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार की स्पीड ज्यादा होने से ड्राइवर उसपर नियंत्रण नहीं रख सका। कार के नहर मे गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाद में कार को क्रेन से बाहर निकाला गया।

दुर्घटना हरियाणा के हिसार के हांसी में दिल्ली-हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। यहां एक कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार डूबने से उसमें सवार गोहाना के गढ़ी उजाला खान निवासी राकेश, कृष्ण व मुकेश की मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

चालक ने कार से खो दिया था नियंत्रण
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 कार सवार चार लोग पंजाब से गोहाना जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास पहुंचे तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में उतर गई।सूचना मिलने पर डीएसपी राज सिंह व बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।

इसे भी पढ़ें...

कंटेनर चालक को अगवा कर लूट लिए थे 5 करोड़ के मोबाइल फोन, पुलिस ने बिछाया जाल तो ऐसे फंस गया आरोपी