सार

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने खालिस्तानी संगठनों से जुड़े तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-47 राइफल और तीन विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं।

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने खालिस्तानी संगठनों से जुड़े तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-47 राइफल और तीन विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं। तीनों विदेश में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते थे। पंजाब पुलिस और गुप्तचर विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है। 

सोनीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से चलाए जा रहे आतंकी संगठनों खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के लोगों से जुड़े थे। वे पंजाब में हत्याओं के कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर उर्फ पिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश के रूप मे हुई।

हत्या के लिए सोशल मीडिया से मिलता था ठेका
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ टारगेट किलिंग और आतंक का माहौल बनाने के लिए यूएपीए, आईपीसी की धारा 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वे आतंकी संगठनों खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के संपर्क में थे। 

यह भी पढ़ें- Kumar Vishwas को मिली Y Category की सुरक्षा, खालिस्तान विवाद के चलते बढ़ गया था खतरा

तीनों सोनीपत के जुआन गांव के रहने वाले हैं। उन्हें विभिन्न हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके बैंक खातों में विदेशों से 5-6 लाख रुपए आये थे। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का ठेका मिल रहा था। इन लोगों ने 8 दिसंबर को पंजाब के मोरिंडा में एक व्यक्ति की हत्या की थी। इस मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि पंजाब में विधानसभा के 117 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। रविवार को मतदान होगा है। इससे पहले खालिस्तानी संगठनों से जुड़े तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है। चुनाव में खालिस्तान का मामला चर्चा में है। पिछले कुछ माह में राज्य में आतंक फैलाने के लिए कई वारदात को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत को आतंकी हमलों से दहलाने के लिए Dawood ने बनाया स्पेशल यूनिट, NIA ने D-company के प्लान का किया खुलासा