सार
भोली-भाली दिखने वाली इस महिला के कारनामे बड़े ही खौफनाक हैं। वह अमीरों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे लाखों-करोंड़ो रुपए ऐंठती थी। पुलिस ने इसके चंगुल से हरियाणा के कोयला व्यापारी को 6 दिसंबर को फ्लैट से मुक्त कराया था।
सीकर/सिरसा. हरियाणा में कोयला व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर डेढ़ करोड़ रुपए मांगने वाली फरार युवती का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। लड़की की फोटो हरियाण और राजस्थान के कई थानों में दे दी गई है। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
लाखों करोंड़ो रुपए ऐंठती थी महिला
दरअसल, भोली-भाली दिखने वाली इस महिला के कारनामे बड़े ही खौफनाक हैं। वह अमीरों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे लाखों-करोंड़ो रुपए ऐंठती थी। पुलिस ने इसके चंगुल से हरियाणा के कोयला व्यापारी को 6 दिसंबर को फ्लैट से मुक्त कराया था। लेकिन युवती पहले ही फरार हो चुकी थी।
ऐसे पुलिस ने युवक को कराया मुक्त
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि इस युवती ने अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसकार कई व्यापारियों के साथ संबंध बनाए। जिसके बदले वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठती थी। हरियाणा के कोयला व्यापारी को उसने सीकर बुलाकर एक फ्लैट में बंधक बना लिया था। व्यापारी के घरवालों से वह एक करोड़ रुपए की डिमांड करने लगी। परिजनों ने हरियाणा पुलिस की मदद से व्यापारी को मुक्त कराया।
कई थानों में लगी है फोटो
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी युवती अंजुला और उसके साथी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जैसे ही दोनों गिरफ्तार होते हैं तो मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। कई थानों में उसकी फोटो भेज दी गई हैं।