सार
दिवाली से पहले कोरोना का नया वेरिएंट BA.5.1.7 और BF.7 ने दस्तक दे दिया है। यह COVID-19 का सबसे नया स्ट्रेन माना जा रहा है। फेस्टिव सीजन में इसका आना खतरनाक है और एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
हेल्थ डेस्क. कोरोना महामारी से लंबे वक्त तक जूझने के बाद अभी लोगों ने राहत की सांस ली थी। पूरी दुनिया की तस्वीर बदलने वाले इस किलर वायरस को लेकर लोग मानने लगे थे कि अब यह खत्म हो गया है। लेकिन कोरोना ने फिर से नया रूप बदलकर दस्तक दे दी है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के नए दो वेरिएंट आ गए हैं। जो ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट हैं। इनका नाम रखा गया है BA.5.1.7 और BF.7। भारत में BF.7 का एक मामला भी आ गया है। एक्सपर्ट कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने लोगों को फेस्टिव सीजन में ज्यादा सावधान रहने को कहा है।
क्या है ओमिक्रॉन BF.7
ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट BF. 7 सबसे पहले नॉर्थवेस्ट चीन के मंगोलिया ऑटोनोमस रीजन में पाया गया था। चीन में कोरोना का जो प्रकोप फैला हुआ है। ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका, और बेल्जियम में भी मामले आ गए हैं। भारत में भी ओमिक्रॉन BF. 7 का मामला दर्ज किया गया है। इस वेरिएंट का पहला केस गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में पाया गया है। कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट पहले से मौजूद स्ट्रेन को रिप्लेस कर देगा।
क्या है ओमिक्रॉन BF.7 के लक्षण
लगातार खांसी
सुनने में दिक्कत,
स्मेल में बदलाव,
छाती में दर्द या कंपकंपी
तेजी से फैल रहा है यह वेरिएंट
एक्सपर्ट की मानें तो बाकी वेरिएंट की तुलना में BA.5.1.7 और BF.7 तेजी से फैल रहा है। इसकी संक्रामता दर अधिक है। माना जा रहा है यि ओमिक्रॉन के ये दोनों नए वेरिएंट्स व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से चकमा दे सकते हैं। इस वायरस के कुछ कण ही लोगों को संक्रमित करने के लिए काफी है।
इनको है इस वेरिएंट से खतरा
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को कोरोना का नया वेरिएंट अपना शिकार बना सकता है। इतना ही नहीं फेस्टिव सीजन में लोग शॉपिंग के लिए निकलते हैं और वो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं और ना ही मास्क लगाते हैं। ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ते हैं। एक्सप्रट ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर जरूरी ना हो तो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। जिसने अभी तक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज या फिर बूस्टर नहीं लगाए हैं वो इसे लगाने में देरी ना करें।
और पढ़ें:
ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज को नहीं किया गया बेहोश, 9 घंटे तक बजाता रहा सेक्सोफोन,
बस डाइट में सिंपल सा बदलाव करके, महिला ने 15 महीने में 90 किलो वेट लॉस किया