सार

प्रेग्नेंसी का समय हर महिला कई सारी समस्याएं होती रहती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान करती हैं स्किन प्रॉब्लम। जिसका ध्यान रखने के लिए आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना होगा।

नई दिल्ली। प्रेग्रेंसी (Pregnancy) में महिलाओं को कई तरह की दिक्कत होती रहती है। जिसके कारण वो काफी परेशान रहने लगती हैं। खासकर स्किन प्रॉब्लम क्योंकि ऐसे समय में उनकी स्किन डल होने लगती है, दाग-धब्बे दिखाई देने लगते हैं। जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। आज हम आपको इससे छुटकारा दिलाने के लिए कुछ जरूरी तरीके बताएंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए आप इस समस्या को खत्म कर सकते हैं।

कील-मुहांसे

प्रेगनेंसी के दूसरे और तीसरे महीने में महिलाओं के शरीर में हार्मोन बदलाव होते है। इसकी वजह से उनके चेहरे पर कील-मुहांसों की समस्या बढ़ जाती है। दरअसल, प्रेगनेंसी में त्वचा में सीबम का उत्पादन अधिक होता है और पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे भी मुहांसों की समस्या बढ़ती है।

प्रेगनेंसी में ड्राय स्किन

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की त्वचा काफी ड्राय या रूखी हो जाती है। दरअसल, इस समय भ्रूण भी मां के शरीर से पानी प्राप्त करता है और अगर मां कब पानी पीती हैं, तो शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इससे स्किन ड्राय या रूखी हो जाती है। 

पेट की त्वचा में खिंचाव

प्रेगनेंसी में महिलाओं के पेट की त्वचा में भी खिंचाव पैदा होता है। जैसे-जैसे गर्भावस्था का समय बढ़ता है, वैसे-वैसे पेट की त्वचा में खिंचाव पैदा होता है और इससे खुजली होने लगती है। 

स्किन एलर्जी

प्रेगनेंसी में स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है, इससे स्किन एलर्जी की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए आपको स्क्रब और डियोडरेंट के इस्तेमाल से बचना चाहिए। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बचें।

गर्दन की त्वचा का काला पड़ना

प्रेगनेंसी में हार्मोनल बदलाव की वजह त्वचा में पिगमेंटशन की समस्या बढ़ जाती है। इस दौरान आर्मपिट्स और गर्दन की त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। त्वचा का रंग काला पड़ना भी प्रेगनेंसी की वजह से हो सकता है।

प्रेगनेंसी में स्किन की देखभाल कैसे करें?

  • प्रेगनेंसी में अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए ढेर सारा पानी पिएं और शुगर लोडेड चीजों से परहेज करें।
  • कील-मुहांसों की समस्या से निजात पाने के लिए लैक्टिक बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • पेट में खिंचाव की वजह से अगर आपको खुजली महसूस हो, तो इसके लिए किसी ऑर्गेनिक ऑयल से पेट की मालिश कर सकती हैं। 
  • कैमिकल युक्त स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। 
  • गर्दन के कालेपन से बचने के लिए धूप में कम से कम निकलें। साथ ही सनस्क्रीन रोजाना लगाएं। दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हेल्दी स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।
  • रात को मेकअप जरूर रिमूव करें। इससे पूरे दिन का डर्ट स्किन से निकल जाएगा।
  • स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से बचने के लिए पेट, जांघों और हिप्स के आस-पास को अच्छी तरह से मॉयश्चराइज करें।
  • दिन में अपनी त्वचा को 2 बार गुनगुने पानी से जरूर धोएं। 
  • प्रेगनेंसी में अपनी सेहत और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट लें। फलों और सब्जियों का अधिक मात्रा में सेवन करें।
  • जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और अधिक तला-भुना खाने से बचें।

इसे भी पढ़ें- 

Menstruation Problems: घबराएं नहीं, इस वजह से महीने में 2 बार आ जाते हैं पीरियड्स, जानें इसके कारण

Health: सर्दियों में ड्रायनेस करनी है खत्म तो, हैंडवॉश और सैनिटाइजर चुनते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Health Tips: कोई कहता छुआछूत की बीमारी, तो कहता है कोढ़, जानें शरीर पर क्यों पड़ जाते है सफेद रंग के चित्ते