सार
वजन कम करने के लिए एक महिला ने स्पेशल मसाज कराई। इसके बाद पेट में अचानक दर्द उठा। जब वो अस्पताल पहुंचकर दिखाया तो पता चला कि उसकी किडनी फट चुकी है। उसकी जान जाते-जाते बची।
हेल्थ डेस्क. वजन कम करने के चक्कर में हम कभी इंटेंस एक्सरसाइज करते हैं तो कभी अलग-अलग डाइट लेते हैं। कई बार तो ये हेल्थ को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा देते है। इस बार पतला होने की सनक में एक महिला ने ऐसी मालिश कराई जिसकी वजह से उसकी जान पर बन आई। उसकी किडनी फट गई। ऑपरेशन के बाद महिला मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। आइए पूरी कहानी बताते हैं, ताकि आप भी इससे कुछ सबक ले सकें।
चीन के ज़ेजियांग प्रांत के हांगज़ाऊ से घटना जुड़ी है। यहां रहने वाली 41 साल की महिला इंटेंस एक्सरसाइज और क्रैश डाइटिंग के बाद स्पेशल मसाज कराने के लिए सैलून पहुंची। वहां पर वजन कम करने के लिए स्पेशल मसाज किया जाता था। पूरे शरीर की मालिश के बाद महिला के पेट के निचले हिस्से में मालिश चल रही थी। तभी अचानक उसे बहुत जोर से दर्द हुआ। महिला ने इसकी शिकायत मालिश करने वाले से की तो उसने कहा कि ये दर्द शरीर से फैट छोड़ने की वजह से हो रहा है। इसके बाद महिला दर्द में ही मसाज का पूरा सेशन लिया। वो उठ भी नहीं पा रही थी। उसे उल्टी और डायरिया भी हो रही थी। इसके बाद फैमिली के साथ वो अस्पताल दिखाने गई।
मसाज की वजह से बाई किडनी डैमेज हो गया
डॉक्टर ने महिला का स्कैन किया तो पता चला कि उसकी बाई किडनी डैमेज हो चुकी है। जिसकी वजह से असहनीय दर्द हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि किडनी में मौजूद बेनाइन ट्यूमर था। ये खतरनाक नहीं होता है। मसाज के दौरान पेट पर रोज लगाने की वजह से यह फट गया। अगर मसाज नहीं होता तो यह नहीं फटता। इसके बाद डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया। वो फिलहाल आईसीयू में है।
बैरिएट्रिक ऑपरेशन में महिला की मौत
बता दें कि वजन कम कराने के चक्कर में ऐसी घटना सामने आया कोई नई बात नहीं है। हाल ही में 30 साल की महिला आयरलैंड से तुर्की मोटापा कम कराने के लिए सर्जरी कराने पहुंची थी। लेकिन बैरिएट्रिक ऑपरेशन के दौरान ही उसकी जान चली गई।
और पढ़ें:
शादी पर संकट आया और सफलता पर भी उठे सवाल, एक ऐसा इंसान जिसने जीवन में सिर्फ बोले हैं झूठ
आलू खाकर भी कम कर सकते हैं वजन, बस खाने का सही तरीका होना चाहिए पता