सार

हैदराबाद की एक 50 वर्षीय महिला को ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश करवाते समय अटैक आ गया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि गर्दन को लंबे समय तक बाल धोने के लिए पीछे झुकाने से ये अटैक आया है।

हेल्थ डेस्क : धूल, मिट्टी, प्रदूषण और स्ट्रेस से हमारे बाल पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। जिससे बचने और रिलैक्स होने के लिए अधिकतर लोग पार्लर या सैलून में जाकर हेयर मसाज, हेयर वॉश और तमाम तरह की चीजें करवाते हैं। लेकिन, हाल ही में हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक 50 वर्षीय महिला ब्यूटी पार्लर में हेयर कट करवाने के लिए गई। इससे पहले बालों को धोने के लिए वह जैसे ही कुछ देर के लिए पीछे गर्दन झुकाकर बैठी, तो उसे चक्कर आने लगे, मतली और उल्टी की समस्या शुरू हो गई। बाद में पता चला कि इस महिला को ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक आया है। आइए हम आपको बताते हैं इस सिंड्रोम के बारे में और इसके लक्षण क्या होते हैं...

पार्लर में आया महिला को अटैक
अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डॉ सुधीर कुमार ने हाल ही में एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी और उन्होंने इसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हाल ही में मैंने एक महिला को देखा जिसे पार्लर में शैंपू करने के दौरान अचानक अटैक आ गया था। शुरुआत में महिला को गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। जब m.r.i. हुई तो पता चला कि महिला को स्ट्रोक हुआ था। हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि महिला अब खतरे से बाहर है और उसके दो-तीन हफ्ते में ठीक होने के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल,महिला को गर्दन पीछे झुकाए रखने से सेरिबैलम में खून का थक्का जम गया था। सेरिबैलम मस्तिष्क का एक हिस्सा होता है जो सिर के पीछे की ओर होता है और इससे रीढ़ की हड्डी जुड़ी हुई होती है।

क्या होता है beauty parlour stroke syndrome
इस तरह का मामले को सबसे पहले 1993 में पहली बार अमेरिका में रिपोर्ट किया गया था। जब एक महिला को पार्लर में इस तरह की समस्या हुई थी। इसके बाद इसे  "ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम" कहा जाने लगा। डॉक्टरों का मानना है कि "ऐसा तब होता है जब मालिश करने वाला गर्दन और सिर को जोर से दबाता है, कभी-कभी सिर पीछे झुकाने से गर्दन मुड़ जाती है। इससे कोमल वाहिकाओं में चोट लग जाती है, जिससे स्ट्रोक होता है।

क्यों होता है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम
जब हम पार्लर में हेयर वॉश या फिर हेयर मसाज लेने के लिए जाते हैं, तो हमें लंबे समय तक पीछे गर्दन झुकाकर बैठना पड़ता है। बाल धोने के बाद भी जब इसे सुखाया जाता है तो हमें गर्दन झुकानी पड़ती है। इस पूरे प्रोसेस में 40 से 45 मिनट लगता है। इससे वर्टेब्रल आर्टरी सिकुड़ जाती है और ब्लड की सप्लाई कम होने से स्ट्रोक आने की संभावना बढ़ जाती है। 
 
ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के लक्षण
हाथ कांपना
माइग्रेन 
सिरदर्द 
धुंधला दिखाई देना 
गर्दन में सूजन 
चक्कर आना 
मितली या उल्टी

ध्यान रखने योग्य बातें 
अगर आप पार्लर में हेयर वॉश या हेयर मसाज करवाने के लिए जाते हैं तो कोशिश करें कि 10 से 15 मिनट से ज्यादा समय तक सिर झुका कर नहीं रखें। हेयर वॉश कराते समय अपनी गर्दन के सपोर्ट के लिए कोई टॉवल या तकिया जरूर रखें। इससे गर्दन पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है।

और पढ़ें: क्या पीरियड शुरू होने के बाद लड़कियों की हाइट नहीं बढ़ती, जानें क्या कहता है रिसर्च

बुढ़ापे तक सेक्स लाइफ रहेगी मजेदार, रोजाना डाइट में ले इस फल का जूस, स्टडी में किया गया दावा