सार

फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर शुक्रवार 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जनकर तारीफ हो रही है। फैन्स इस फिल्म को पहले दिन से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फर्स्ट डे 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) आज यानी शुक्रवार 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। देर रात और सुबह के शो को देखकर आए लोग फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। कईयों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया तो कुछ का कहना है कि ये फिल्म किसी शानदार ट्रीट से कम नहीं है। आपको बता दें कि अवतार 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का भी मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गेम पलट देगी। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 40 से 50 करोड़ के बीच कमाई करेंगी।

 


अवतार 2 को लेकर फैन्स का रिएक्शन
1900 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर को देखने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा- फिल्म के सीन्स देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने थिएटर से फिल्म की वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा- ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देगी। एक ने लिखा- 3 घंटे 15 मिनट का विजुअल ट्रीट, थीम सेम है लेकिन इस बार की स्टोरीलाइन टचेबल है। एक ने लिखा- जबरदस्त विजुएल इफैक्ट्स, शानदार स्टोरीलाइन, मास्टर पीस। एक ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा- भारत में सबसे बड़ी स्क्रीन पर नए तकनीकी 3डी चश्मे के साथ देखना एक शानदार अनुभव रहा। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- #AvatarTheWayOfWater 1st हाफ में, हमें जेक सुली के नए परिवार से परिचित कराया और कैसे जेक ने एक नए नेता के रूप में नवी के साथ अच्छी तरह से डील किया, जेक और परिवार जंगल से समुद्र में चले जाते हैं, पानी के सीन्स बेहतरीन हैं। 

 


अवतार द वे ऑफ वाटर का कलेक्शन
अवतार द वे ऑफ वाटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही बंपर एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया था। इसे देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करेंगी। एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म पहले दिन 40-50 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस करेंगी। वैराइटी की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 15 ओवरसीज मार्केट में करीब 130 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। आपको बता दें कि जैम्स कैमरून ने इस फिल्म को करीब 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस फिल्म को दुनियाभर में करीब 160 भाषाओं में रिलीज किया गया है।  इसी बीट खबर है कि फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई है। ये फिल्म गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स सहित अन्य पायरेटेड डाउनलोड वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें
RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन

कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE