सार
इस साल 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स दिए जा रहे है। कोरोना महामारी की वजह से इस साल अवॉर्ड्स का ऐलान वर्चुअल तरीके से हुआ है। फंक्शन को इस साल एमी फोलर और टीना फे होस्ट कर रही हैं। इस साल द क्राउन से लेकर शिट्स क्रीक जैसे कई पॉपुलर शो नॉमिनेट हुए थे। चैडविक बोसमैन को मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में मा रैनीज ब्लैक बॉटम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। टीवी की ड्रामा कैटेगरी में द क्राउन ने बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड अपने नाम किए।
मुंबई. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (golden globe awards) का आगाज हो चुका है। इस साल 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स दिया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से इस साल अवॉर्ड्स का ऐलान वर्चुअल तरीके से हुआ है। फंक्शन को इस साल एमी फोलर और टीना फे होस्ट कर रही हैं। इस साल द क्राउन से लेकर शिट्स क्रीक जैसे कई पॉपुलर शो नॉमिनेट हुए थे। दिवंगत चैडविक बोसमैन को मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में मा रैनीज ब्लैक बॉटम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। टीवी की ड्रामा कैटेगरी में द क्राउन ने बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड अपने नाम किए। देखिए गोल्डन ग्लोब 2021 के विनर्स की लिस्ट....
बेस्ट मोशन पिक्चर (फॉरेन लैंग्वेज)- मीनारी
बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी)- शिट्स क्रीक
बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा)- द क्राउन
बेस्ट टीवी एक्टर (ड्रामा)- जोश ओ कॉनर (द क्राउन)
बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (ड्रामा)- एमा कोरिन (द क्राउन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी सीरीज- ड्रामा)- गिल्लन एंडरसन (द क्राउन)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज- म्यूजिकल/ कॉमेडी)- कैथरीन ओ हारा (शिट्स क्रीक)
बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज- म्यूजिकल/ कॉमेडी)- जैसन सुडेकिस
बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (मोशन पिक्चर- म्यूजिकल /कॉमेडी)- रोजामुंड पाइक
बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)- नोमाडलैंड
बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)- क्लोए झाओ
बेस्ट एक्टर (मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी)- सचा बैरोन कोहेन
बेस्ट एक्टर (मोशन पिक्चर- ड्रामा)- चैडविक बोसमैन
बेस्ट एक्ट्रेस (मोशन पिक्चर- ड्रामा)- एंड्रा डे
बता दें कि इस बार ये अवॉर्ड हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा करवाए गए। इसमें 2020 के पूरे साल और 2021 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्मों और टीवी सीरीज को सम्मानित किया गया। मोशन पिचर कैटेगरी में डेविड फिन्चर की फिल्म मांक ने सबसे ज्यादा 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन दर्ज किया था, जिनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस शामिल हैं। एरोन सोर्किन की द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7 पांच कैटेगरी में नॉमिनेट थी।