सार
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। दिल्ली की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 24 गेंद पर 45 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 19 रन, शिखर धवन ने 5 रन, श्रेयस अय्यर ने 22 रन, रिषभ पंत ने 5 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 39 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 138 रनों पर ही सिमट गई।
शारजाह. आईपीएल में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से शिकस्त दी। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। दिल्ली की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 24 गेंद पर 45 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 19 रन, शिखर धवन ने 5 रन, श्रेयस अय्यर ने 22 रन, रिषभ पंत ने 5 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 39 रन बनाए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने 16, अक्षर पटेल ने 17 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। एंड्रू टाय काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट झटका।
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम निश्चित अंतराल पर विकेट खोती रही और 138 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल (34), जोस बटलर (13), कप्तान स्टीव स्मिथ (24), संजू सैमसन (5) जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट गंवाए। आखिर में राहुल तेवतिया (38) के लिए जीत दिलाना मुश्किल हो गया। स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मार्कस स्टोइनिस को भी 2 विकेट मिले। कैगिसो रबाडा ने 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट निकाले।
दिल्ली. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एस हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रबाडा, एनरिच नोर्टजे।
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एन्ड्रू टाय, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण ऐरोन।
अश्विन ने इस बल्लेबाज को चलता कर पलट दिया मैच, एक्सपर्ट ने बताया इन वजहों से हारी राजस्थान रॉयल्स
"