सार
रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ बीच पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एकदम फिट दिख रहे हैं। इसे देखकर फैंस उम्मीद कर रहे है कि वह जल्द ही टीम में वापस आएंगे। बता दें कि टॉप पर चल रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित के जाने के बाद पिछला मैच हार गई थी, उस वक्त टीम की कप्तानी किरॉन पोलार्ड कर रहे थे।
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं और हैमस्ट्रिंग की चोट (hamstring injury) के चलते ही वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर है। इतना ही दुबई में चल रहे आईपीएल में भी वह पिछले दो मैच से नहीं खेल पाए है। इन सबसे बीच उनकी एंजॉय करती तस्वीर को देख फैंस को झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ बीच पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एकदम फिट दिख रहे हैं। इसे देखकर फैंस उम्मीद कर रहे है कि वह जल्द ही टीम में वापस आएंगे। बता दें कि टॉप पर चल रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित के जाने के बाद पिछला मैच हार गई थी, उस वक्त टीम की कप्तानी किरॉन पोलार्ड कर रहे थे।
रोहित शर्मा की चोट पर सवालिया निशान
रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा का किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में सिलेक्शन नहीं किया है। ऐसे में उनकी चोट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी और रितिका की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'आप अपनी इंजरी के बारे में डिटेल से बताओ', तो कोई पूछ रहा है कि 'मैदान पर कब वापसी होगी'।
फिजियो ने दी 3 हफ्ते आराम की सलाह
भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल ने रोहित को उन्हें तीन सप्ताह आराम की सलाह दी है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट चयन समिति को सौंपी गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित का नाम शामिल नहीं किया गया। आईपीएल के बीच में उनके चोटिल होने से टीम और फैंस को झटका लगा है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जब रोहित शर्मा एक महीने बाद खेली जाने वाली सीरीज के लिए फिट नहीं हैं तो आईपीएल के बाकी मैचों में हिस्सा कैसे लेंगे?
आज है आरसीबी और मुंबई इंडियंस का मैच
आईपीएल 2020 का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते टीम कप्तान के बिना ही मैदान पर आएगी। ऐसे में किरॉन पोलार्ड की अगुवाई में टीम मैच खेलेगी और आईपीएल के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी।