सार
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने नौ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसकी सूचना गृह एवं आपदा विभाग की ओर से 13 जुलाई को देर शाम जारी की गई। किशोर कौशल रांची तो प्रभात कुमार रांची के नया एसएसपी बनाया गया है।
रांची: राज्य के 9 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। झारखंड सरकार के गृह एवं आपदा विभाग की ओर से 13 जुलाई को देर शाम इसकी सूचना जारी की गई। रांची के एसएसपी एसके झा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। किशोर कौशल को रांची के नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन को सीआईडी का डीआईजी बनाया गया है। उनके जगह रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार पूर्व में जमशेदपुर में ग्रामीण और सिटी एसपी रह चुके हैं। जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है। वहीं, रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल पूर्व में पत्रकार रह चुके हैं। कुछ माह पत्रकरिता करने के बाद उनका चयन आईपीएस में हो गया था।
जानिए कौन कहां गए
नाम कहां थे कहां गए
तदशा मिश्र एडीजी जैप विशेष सचिव गृह विभाग
प्रशांत सिंह एडीजी सीआईडी एडीजी जैप
असमी विक्रांत मिंज आईजी बोकारो आईजी सीआईडी
किशोर कौशल एसपी जेएपीटीसी पदमा एसएसपी रांची
एमतमिल वाणन एसएसपी जमशेदपुर डीआईजी सीआईडी
निधि दृवेदी कमांडेंट जैप 8 एसपी सीआईडी
प्रभात कुमार एसपी रामगढ़ एसएसपी जमशेदपुर
एसके झा एसएसपी रांची पुलिस मुख्यालय
पीयूष पांडेय एसपी जंगल वार फेयर स्कूल एसपी रामगढ़
4 महीने पहले भी हेमंत सरकार ने किया था तबादला
बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में राज्य सरकार ने आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। अजय लिंडा को कोल्हान डीआईजी बनाया गया था। अनीश गुप्ता को उप महा निरीक्षक रांची के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। एसडीपीओ के विजय शंकर को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया था। मुकेश कुमार लुणायत जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी बने थे। दीपक कुमार सिन्हा को गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन का डीआईजी बनाया गया था।
यह भी पढ़ें-निलंबित IAS को नहीं मिली राहत, जमानत के लिए अब 19 जुलाई तक करना होगा इंतजार