सार

ज्योतिष की तरह हस्तरेखा (Palmistry) भी हमें भविष्य के बारे में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देती है। ये विद्या भी प्राचीन समय से ही हमारे देश में उपयोग की जा रही है।

उज्जैन. हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की हर छोटी-बड़ी रेखाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। उसके अनुसार, हथेली की कुछ रेखाएं जहां फायदे के योग बताती है, वहीं कुछ रेखाएं धन हानि के बारे में भी इशारा करती हैं। इस बात को ऐसे भी समझ सकते हैं कि हथेली की लकीरें किसी को धनवान बनाती हैं, किसी को निर्धन भी बना सकती हैं। इन रेखाओं के बारे में समझने के लिए बहुत सूक्ष्म गणना करनी होती है। आज हम आपको धन हानि की सूचना देने वाली कुछ ऐसी ही रेखाओं के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा हृदय रेखा पर आकर रुक जाए या फिर हथेलियां बिना किसी वजह के अधिक सख्त हों तो ऐसे लोगों को धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी इन्हें बिजनेस में नुकसान होता है तो कभी दूसरे मामलों में। इनकी लाइफ में धन हानि होना आम बात होती है।

2. अगर किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा धुंधली हो या शनि, बुध और गुरु पर्वत कुछ ज्यादा ही दबा हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनके अपने ही लोग इन्हें धोखा देकर नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी दूसरी घटनाओं के चलते इनको पैसों का नुकसान होता है।

3. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा एकदम सीधी हो या फिर भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुक गई हो, तो भी उसे रुपए पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार धन संबंधी समस्याएं बहुत अधिक बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से ये तनाव में आ जाते हैं और कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं।

4. किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा शुरुआत से लेकर अंत तक मोटी हो या फिर जीवन रेखा के पास हो, तो ऐसे में लोगों को जीवनभर धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये कितना भी पैसा कमा लें, इनकी संतान सबकुछ नष्ट कर देती है और अंत समय में इन्हें भयंकर आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें-

इस तरह का पर्स बन सकता है दुर्भाग्य का कारण, इसमें रखी ये चीजें भी बढ़ती हैं बैड लक


Feng Shui Tips for Prosperity: नौकरी में तरक्की और धन लाभ के लिए ध्यान रखें ये 5 आसान फेंगशुई टिप्स

ये 4 कारण उड़ा सकते हैं किसी की भी रातों की नींद, हमेशा बनी रहती है बैचेनी