सार

आज (27 दिसंबर, सोमवार) पौष मास की अष्टमी है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस तिथि पर हनुमान अष्टमी (Hanuman Ashtami 2021) का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि ये उत्सव हनुमान विजय के रूप में भक्त मनाते हैं। इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। विशेष आयोजन भी इस दिन किए जाते हैं।

उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान अष्टमी पर हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी करने चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय उनकी प्रतिमा पर चोला चढ़ाना है। हनुमानजी को चोला चढ़ाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो शुभ के स्थान पर अशुभ फल भोगने पड़ सकते हैं। 

ये हैं चोला चढ़ाने की पूरी विधि
- हनुमानजी को चोला चढ़ाने समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। चोला चढ़ाने से पहले स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। इस दौरान गलत तरह के विचार मन में न लाएं।
- चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल और सिंदूर का उपयोग करें। साथ ही चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाने के दौरान ये दीपक सतत रूप से जलते रहना चाहिए।
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं। 
- भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें। 
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। 
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।। 

- अब हनुमानजी को चढाएं गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख लें। आपकी तिजोरी में बरकत बनी रहेगी। हनुमान अष्टमी के अलावा भी किसी भी मंगलवार को ये उपाय कर सकते हैं।


हनुमान अष्टमी की ये खबरें भी पढ़ें...

Hanuman Ashtami 2021: 27 दिसंबर को हनुमान अष्टमी पर इस विधि से करें पूजा, पवनपुत्र दूर करेंगे परेशानियां

किसी खास काम के लिए यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से निकलते समय बोलें हनुमान के ये 12 नाम, सफलता जरूर मिलेगी

Hanuman Ashtami 2021: कैसे आसन पर बैठकर करें हनुमान चालीसा का पाठ और किन बातों का रखें खास ध्यान?