सार

ज्योतिष में कुंडली के कुछ योग ऐसे बताए गए हैं, जिनसे ये मालूम हो सकता है कि व्यक्ति को अचानक धन लाभ मिल सकता है या नहीं।

उज्जैन. जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों के शुभ संकेत होते हैं, उन्हें अचानक बड़ा धन लाभ मिल सकता है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, अचानक धन लाभ देने वाले कुछ खास योग...

1. जिन लोगों की कुंडली के सप्तम भाव में वृष राशि का चंद्र हो और लाभ भाव (ग्याहरवां भाव) में कन्या राशि का शनि हो तो जीवन साथी को बड़ी मात्रा में आकस्मिक धन मिलता है।
2. कुंडली में चंद्र और बुध धन भाव (द्वितीय भाव) में हो तो बहुत लाभ होता है।
3. दशम भाव में कर्क राशि का चंद्र और धन भाव में शनि हो तो अचानक धन लाभ होता है।
4. धन भाव (द्वितीय भाव) में 5 या इससे अधिक ग्रह होते हैं तो बड़ा धन लाभ होता है।
5. चंद्र, बुध और शनि अशुभ स्थिति में होते हैं तो कोई बड़ा लाभ नहीं होता है। व्यक्ति को तब आकस्मिक लाभ होगा, जब कुंडली के पंचम भाव, द्वितीय भाव, एकादश भाव, उनके स्वामी ग्रह और इन भावों में स्थिर ग्रह बलवान होते हैं।
6. कुंडली के पंचम भाव को संचित भाव भी कहते हैं। एकादश भाव से लाभ का विचार किया जाता है और द्वितीय भाव से धन-संपत्ति का विचार किया जाता है।