सार

25 मार्च, बुधवार से विक्रम संवत् 2077 के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाएगी। इस संवत्सर का नाम प्रमादी रहेगा। भारतीय ज्योतिष के अनुसार संवत्सर 60 होते हैं, जिनके अलग-अलग नाम भी हैं।

उज्जैन. हर संवत्सर का एक राजा और मंत्रिमंडल होता है, जिनके अनुसार पूरे साल देश में शुभ-अशुभ स्थितियां बनती हैं। इस संवत्सर का राजा बुध और मंत्री चंद्रमा है।

6 राशियों के लिए शुभ
मेष- आर्थिक पक्ष बेहतर होगा।
वृषभ- निवेश से लाभ प्राप्त होगा।
सिंह- विदेश यात्रा के योग हैं। धन लाभ होगा।
कन्या- मित्रों और रिश्तेदारों से मदद मिलेगी। प्रॉपर्टी में फायदा होगा।
धनु- भवन और वाहन से लाभ होगा।
मीन- मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।

3 राशियों को रहना होगा संभलकर
कर्क- आर्थिक पक्ष कमजोर रह सकता है।
वृश्चिक- धन हानि की संभावना है, कामकाज में रुकावटें आएंगी।
मकर- अनजाना डर बना रहेगा, धन हानि की संभावना है और सेहत भी खराब रहेगी।

3 राशियों के लिए सामान्य रहेगा हिंदू नववर्ष
मिथुन- विवाह और संतान योग बनेगा।
तुला- रुके काम पूरे होंगे, लेकिन खर्चा बढ़ सकता है।
कुंभ- धन लाभ होगा, लेकिन कामकाज में रुकावटें भी आएंगी।