सार

Mangala Gauri Vrat 2022: धर्म ग्रंथों के अनुसार, श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए मंगला गौरी व्रत किया जाता है। इस बार सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को है।

उज्जैन. इस बार सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को किया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, कुंवारी कन्या मंगला गौरी व्रत करें तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और विवाहित महिलाएं ये व्रत करें तो उनके वैवाहिक जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है। इस व्रत से अंखड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, इसलिए ये व्रत महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर के ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी से जानिए, इस बार मंगला गौरी व्रत कब-कब किया जाएगा और इसकी पूजा विधि, महत्व आदि संपूर्ण जानकारी…

आज बनेंगे ये शुभ योग (Mangala Gauri Vrat 2022 Shubh Yog)
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन सुबह उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से सिद्धि और उसके बाद रेवती नक्षत्र होने से शुभ नाम के योग बन रहे हैं। साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग भी कुछ देर के लिए इस दिन रहेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:59 तक रहेगा। अमृत काल सुबह 07:26 से 09:01 तक रहेगा।  

ये है मंगला गौरी व्रत की विधि (Mangala Gauri Vrat Vidhi)
मंगला गौरी व्रत की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें। एक साफ स्थान पर लाल कपड़े बिछाकर चौकी सजाएं। इस पर देवी पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। माता को कुंकुम, गंध, चावल, लाल फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि चीजें चढ़ाएं। इसके बाद माता की आरती करें। पूरे दिन निराहार रहें और शाम को अपना व्रत पूर्ण करें।  इस प्रकार व्रत और पूजा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

कब-कब किया जाएगा मंगला गौरी व्रत? (Mangala Gauri Vrat 2022 Date)
श्रावण में दूसरा मंगला गौरी व्रत 26 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के शुभ योग में किया जाएगा। इसके बाद 2 अगस्त को तीसरा मंगला गौरी व्रत नागपंचमी पर पर औरअंतिम मंगला गौरी व्रत 9 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन भी भौम प्रदोष का योग बन रहा है।

ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: सावन में घर लाएं ये 5 चीजें, दूर होगा दुर्भाग्य और खुलेंगे धन लाभ के रास्ते


Sawan Somwar Ki Katha: इस कथा के बिना अधूरा होता है सावन सोमवार का व्रत, नहीं मिलता पूरा फल

Sawan First Somwar 18 July: आज इस विधि से करें शिवजी की पूजा, ये हैं शुभ योग, मुहूर्त, पूजन सामग्री और उपाय