सार
कुछ ही दिनों में नया साल 2020 शुरू होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी ग्रहण के योग बन रहे हैं।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल 2 सूर्यग्रहण होंगे, जिनमें से एक भारत में दिखाई देगा दूसरा नही। इस साल की सबसे खास बात ये है कि 2020 में एक भी चंद्रग्रहण नहीं होगा।
पहला सूर्यग्रहण 21 जून को
- साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को आषाढ़ मास की अमावस्या पर होगा। ये ग्रहण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा। भारत में ग्रहण का आरंभ 21 जून सुबह 10 बजकर 14 मिनिट से प्रारंभ होगा, जिसका मोक्ष दोपहर 1 बजकर 28 मिनिट पर होगा। भारत के अलावा ये ग्रहण विदेश के कुछ क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। ग्रहण का सूतक 20 जून को 10 बजकर 14 मिनिट रात से शुरू होगा, जो ग्रहण के साथ ही समाप्त होगा।
कैसा होगा राशियों पर असर?
मेष- सम्मान मिलेगा
वृष- हानि की संभावना है
मिथुन- चोंट लग सकती है
कर्क- दुर्घटना के योग हैं
सिंह- जीवनसाथी से सुख मिलेगा
कन्या- शुभ समाचार मिलेगा
तुला- विवाद हो सकता है
वृश्चिक- परेशानी हो सकती है
धनु- जीवनसाथी से कष्ट होगा
मकर- शुभ फल मिलेंगे
कुंभ- तनाव हो सकता है
मीन- धन हानि हो सकती है
दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को
साल 2020 का दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को अगहन मास की अमावस्या को होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसकी कोई मान्यता नहीं होगी।