सार

पुराणों में वैशाख मास का विशेष महत्व बताया गया है। इसे माधव मास भी कहते हैं क्योंकि ये महीने भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। इस महीने में कई बड़े व्रत किए जाते हैं और त्योहार मनाए जाते हैं।

उज्जैन. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) के नाम से जाना जाता है। इस बार ये तिथि 3 मई, मंगलवार को है। मान्यता है कि इस तिथि को जो शुभ काम किए जाते हैं उनके अक्षय यानी संपूर्ण फल मिलते हैं  इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। कुछ स्थानों पर इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। विवाह आदि मांगलिक कार्यों के लिए तिथि बहुत ही शुभ मानी गई है। इसे खरीदारी का महामुहूर्त भी कहते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। आगे जानिए इस तिथि से जुड़ी खास बातें…

कुबेर देवता ने मांगा था देवी लक्ष्मी से धन
अक्षय तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के निमित्त व्रत करना चाहिए और शुभ मुहूर्त देखकर पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा करेन से धन के साथ-साथ बुद्धि और विद्या का भी वरदान मिलता है। मान्यता है कि इस दिन कुबेर देवता ने देवी लक्ष्मी से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना की थी, जिससे प्रसन्न होकर देवी लक्ष्मी ने उन्हें धन और सुख-समृद्धि से संपन्न किया था।

इस दिन दान करने से दूर होता है बुरा समय
धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया तिथि पर दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा कहा जाता है इस दिन किया गया दान आपकी कई परेशानी दूर कर सकता है। इसलिए इस दिन अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान जरूर करना चाहिए। इस दिन गाय, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद, मटकी, खरबूजा और कन्या दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

अक्षय तृतीया पर्व कब से कब तक? (When is Akshaya Tritiya)
इस साल वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि 3 मई, मंगलवार की सुबह 05:19 से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 4 मई, बुधवार की सुबह 07:33 तक रहेगी। तृतीया तिथि दो दिन सूर्योदयकालीन रहेगी, लेकिन पर्वकाल यानी स्नान,दान आदि कार्य 3 मई, मंगलवार को करना ही श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन रोहिणी नक्षत्र होने से मातंग नाम का शुभ योग भी इस दिन बन रहा है। 

ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और उसकी पूजा करना क्यों माना जाता है शुभ?


Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार ये आसान उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल