- Home
- Lifestyle
- Food
- Air Fryer: एयर फ्रायर में खाना बनाने के 3 टिप्स, जान लें कहीं आप भी तो नहीं करते ये 3 गलतियां
Air Fryer: एयर फ्रायर में खाना बनाने के 3 टिप्स, जान लें कहीं आप भी तो नहीं करते ये 3 गलतियां
Air Fryer Cooking Tips and Mistakes: एयर फ्रायर में खाना बनाते समय छोटी-छोटी गलतियां स्वाद और टेक्सचर खराब कर सकती हैं। जानें एयर फ्रायर में खाना बनाने के 3 सही तरीके और 3 आम गलतियां, ताकि हर बार बने कुरकुरा, हेल्दी और परफेक्ट खाना।

आजकल हेल्दी कुकिंग के लिए एयर फ्रायर लगभग हर किचन का हिस्सा बन चुका है। कम तेल में कुरकुरा और स्वादिष्ट खाना बनाने के कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी न होने की वजह से एयर फ्रायर में बना खाना या तो ठीक से पकता नहीं या स्वाद खराब हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका खाना हर बार परफेक्ट बने, तो एयर फ्रायर इस्तेमाल करने के ये 3 सही तरीके और उससे जुड़ी 3 आम गलतियां जरूर जान लें।
एयर फ्रायर में खाना बनाने के 3 सही तरीके
प्रीहीट करना न भूलें
एयर फ्रायर को इस्तेमाल से पहले 3–5 मिनट प्रीहीट करना बहुत जरूरी है। इससे अंदर का तापमान सही बनता है और खाना बराबर पकता है। बिना प्रीहीट किए खाना डालने से वह अंदर से कच्चा और बाहर से सूखा रह सकता है।
कम मात्रा में तेल का सही इस्तेमाल करें
एयर फ्रायर में ज्यादा तेल की जरूरत नहीं होती, लेकिन बिल्कुल बिना तेल के भी खाना स्वादहीन हो सकता है। हल्का सा ब्रश या स्प्रे करके तेल लगाएं, इससे खाना क्रिस्पी और टेस्टी बनता है।
बीच-बीच में खाना पलटें या हिलाएं
एयर फ्रायर में हवा चारों तरफ घूमती है, फिर भी मोटे या ज्यादा मात्रा वाले खाने को बीच में पलटना जरूरी होता है। इससे खाना एकसमान पकता है और जलने की समस्या नहीं होती।
एयर फ्रायर में खाना बनाते वक्त होने वाली 3 गलतियां
बास्केट को जरूरत से ज्यादा भर देना
बहुत ज्यादा खाना एक साथ डालने से हवा सही से सर्कुलेट नहीं कर पाती। इसका नतीजा यह होता है कि खाना ठीक से पकता नहीं और कुरकुरापन भी नहीं आता।
गलत तापमान सेट करना
हर रेसिपी के लिए एक ही तापमान सही नहीं होता। ज्यादा तापमान पर खाना जल्दी जल सकता है और कम तापमान पर कच्चा रह सकता है। रेसिपी के अनुसार ही टेम्परेचर सेट करें।
सफाई में लापरवाही करना
अगर एयर फ्रायर की नियमित सफाई नहीं की जाए, तो पुराना तेल और खाने के कण जलने लगते हैं। इससे न सिर्फ बदबू आती है बल्कि नए खाने का स्वाद भी खराब हो जाता है।