कॉकटेल-मॉकटेल सब फेल, न्यू ईयर पार्टी के लिए बनाएं ये 5 वायरल ड्रिंक
न्यू ईयर पार्टी 2026 में कॉकटेल-मॉकटेल को भूल जाएं और ट्राई करें ये 5 वायरल ड्रिंक- पान शॉट, ब्लूबेरी फिज़, मैंगो मिंट कूलर, रोज़ मिल्क फोम और ऑरेंज जिंजर स्पार्कल। आसान रेसिपी, शानदार टेस्ट और पार्टी का पूरा माहौल सेट!

न्यू ईयर पार्टी में अगर ड्रिंक्स इंटरेस्टिंग न हों, तो पूरा मजा अधूरा लगता है। 2026 के न्यू ईयर पार्टी में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक या सिंपल मॉकटेल नहीं, बल्कि ये वायरल, इंस्टा-फेमस और टेस्ट-बूस्टेड ड्रिंक्स जरूर ट्राई करें, जो इस साल ट्रेंड में रहा और पार्टी में लोग एक के बजाए 4 गिलास पी गए। ये ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग एक घूंट में याद रख लेंगे। खास बात ये है कि ये सभी ड्रिंक्स घर पर, कम समय और कम इंग्रेडिएंट्स में बन जाती हैं। तो इस बार कॉकटेल-मॉकटेल को साइड में रखिए और ट्राई कीजिए ये 5 वायरल ड्रिंक रेसिपी।
1. पान शॉट ड्रिंक
गुलकंद, पान पत्ते और वनीला आइसक्रीम से बनी ये ड्रिंक हर पार्टी की स्टार है। छोटे शॉट ग्लास में सर्व करें, स्वाद के साथ खुशबू भी सबको पसंद आएगी।
2. ब्लूबेरी लेमन फिज
ब्लूबेरी क्रश, नींबू का रस और सोडा वाटर से बनी ये ड्रिंक न सिर्फ रिफ्रेशिंग है बल्कि देखने में भी सुपर ट्रेंडी लगती है। पार्टी में जो लोग एल्कोहोल नहीं लेते हैं उनके लिए ये परफेक्ट है।
3. मैंगो मींट कूलर
फ्रोजन मैंगो पल्प, पुदीना और थोड़ा सा नींबू- ये ड्रिंक मीठा और फ्रेश फ्लेवर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बच्चों और बड़ों दोनों की फेवरेट इस ड्रिंक को न्यू ईयर में बना सकते हैं।
4. रोज मिल्क फोम ड्रिंक
रूह अफजा, ठंडा दूध और ऊपर से क्रीमी मिल्क फोम- ये ड्रिंक देखने में जितनी सुंदर है, स्वाद में उतनी ही रिच। न्यू ईयर टेबल की शो-स्टॉपर बनेगी ये रोज मिल्क फोम ड्रिंक।
5. ऑरेंज जिंजर स्पार्कल
ऑरेंज का रस, अदरक का हल्का फ्लेवर और स्पार्कलिंग वाटर से बनी ये ड्रिंक डाइजेशन-फ्रेंडली और एनर्जी बूस्टर है, लॉन्ग पार्टी नाइट के लिए ये बेस्ट और ऑरेंज का सीजन है, तो मार्केट में भी आसानी से ये मिल जाएगी।