Google Year Search 2025 में पाकिस्तानियों ने गूगल पर सबसे ज्यादा कौन-सी रेसिपी सर्च की? सैंडविच, फूड फ्यूजन से लेकर बीफ रेसिपी तक, जानिए टॉप 10 फूड ट्रेंड्स की पूरी लिस्ट, जो आपको सोचने की मजबूर कर देंगे।

2025 खत्म होने के मुहाने पर खड़ा है। कुछ दिन ओर नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ये वर्ष हर किसी को खट्टी-मीठी यादें दे गया। हर कोई इन मेमोरीज को सहेजते हुए नववर्ष आगमन की तैयारी कर रहा है। ऐसे में Google Top Search List भी सामने आ गई है। आज हम आपको बताएंगे कि जब बात खाने की आती है तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कौन सी चीजें सर्च हुईं।

गूगल में छाईं पाकिस्तान रेसिपी

Year Search 2025 की रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं, उन 10 डिशेज की नाम, जिन्हें पाकिस्तानियों ने 12 महीने सर्च किया है।

  1. Sandwich Recipes
  2. Food Fusion Recipes
  3. Quinoa Recipes
  4. Dough Recipes
  5. Sweet Dishes Recipe
  6. Mutton Recipes
  7. Easy Recipes
  8. Tofu Recipes
  9. Soup Recipes
  10. Beef Recipes

सैंडविच के दीवाने

सैंडविच पड़ोसी मुल्क में सिर्फ ब्रेड और फिलिंग नहीं बल्कि पूरी तरह से फूड ट्रेंड बन चुका है। यहां Chicken Sandwich सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। रजमान में इसकी मांग डबल हो जाती है।

फूड फ्यूजन रेसिपी

सोशल मीडिया के जमाने में फूड फ्यूजन रेसिपी खूब पसंद की जा रही है, जैसे बिरयानी शुशी, गुलाब जामुन चीज केक आदि। ये दिखाता है, खाने के मामले में भी पाकिस्तानियों को अजीबो-गरीब कॉम्बिनेशन पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें- मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम

क्विनोआ रेसिपीज

हेल्दी-लाइफस्टाइल के लिए क्विनोआ रेसिपी भी इस साल खूब सर्च की गईं।

डो रेसिपी

आसान भाषा में इसे आटा कहते हैं, नाना-पराठा, पेस्ट्री और स्नैक्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। घर में इन सब चीजों को ट्राई करने के लिए डो रेसिपी भी टॉप सर्च लिस्ट में शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें- बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत

स्वीट रेसिपी

पाकिस्तान में, गुलाब जामुन, खीर, सेवइयां और शाही टुकड़ा खूब पसंद किया जाता है। इन्हें अब पर बनाना पसंद किया जा रहा है।

मटन रेसिपी

निहारी मटन, हलीम, कराही और मटन पुलाव पाकिस्तान के जायके में स्वाद घोलती है, जिस वजह ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।

ईजी रेसिपी

बिजी लाइफस्टाइल के बीच Quick & Easy Recipe भी लोगों को पसंद आ रही है, जो स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखें।

टोफू रेसिपी

टोफू रेसिपी पाकिस्तान में हेल्दी-किफायती प्रोटीन ऑप्शन के लिए पॉपुलर हो रही है। इसे करीज-एशियन डिशेज में पसंद किया जा रहा है।

सूप रेसिपी

चिकन सूप, हॉट एंड सॉर सूप पाकिस्तान में धीरे-धीरे ट्रेंड बनता जा रहा है।

बीफ रेसिपी

बीफ निहारी, कोफ्ता करी, शामी कबाब, बीफ पुलाव जैसी डिशेज में इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है।