Lohri Special Food: रेगुलर डिश नहीं इस लोहड़ी घर पर बनाएं इंस्टा वायरल स्पेशल फूड
Lohri 2026 पर रेगुलर डिश नहीं, बनाएं इंस्टा-वायरल स्पेशल फूड। तिल-चॉकलेट बार, मखाना कारमेल पॉप्स, सरसों साग रोल और ड्राई फ्रूट पिन्नी बॉल्स से दें ट्रेडिशन को मॉडर्न ट्विस्ट और पाएं सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिच।

लोहड़ी सिर्फ आग के चारों ओर घूमने और रेवड़ी-मूंगफली बांटने का त्योहार नहीं, बल्कि अब यह Instagram Reel Festival भी बन चुका है। 2026 में लोग कुछ अलग, ट्रेंडी और दिखने में खूबसूरत फूड आइटम्स ट्राई कर रहे हैं, जो स्वाद के साथ-साथ कैमरे पर भी वायरल हो जाएं। अगर आप भी इस लोहड़ी पर रेगुलर सरसों-साग या तिल गुड़ से हटकर कुछ नया बनाना चाहते हैं, तो ये इंस्टा-वायरल स्पेशल फूड आइडियाज जरूर ट्राई करें।
ड्राई फ्रूट्स पिन्नी बॉल्स
लोहड़ी की पिन्नी को नया अवतार दें। छोटे साइज की Dry Fruit Pinni Balls बनाएं और उन्हें कपकेक लाइनर्स में सर्व करें। गोल्डन टच और मिनिमल प्रेजेंटेशन इन्हें इंस्टा-परफेक्ट बनाता है। कम मीठी, ज्यादा हेल्दी और दिखने में बेहद रिच। रेगुलर पिन्नी से अलग इस ड्राई फ्रूट्स पिन्नी जब मेहमानों के मुंह में घूलेगी तो वो आपसे रेसिपी जरूर पुछेंगे।
सरसों साग स्टफ्ड पराठा रोल
सरसों का साग सिर्फ थाली तक सीमित न रखें। इसे मसालेदार ट्विस्ट देकर Stuffed Paratha Rolls बनाएं। ऊपर से सफेद मक्खन, अनियन स्लाइस और हरी चटनी डालें। ये देसी स्ट्रीट-फूड स्टाइल आइटम रील्स में जबरदस्त एंगेजमेंट लाता है। साथ ही ये लोहड़ी पर घर आए मेहमानों को भी खूब पसंद आने वाला है।
मखाना केरेमेल पॉप्स
मूंगफली की जगह इस बार Caramel Makhana Pops ट्राई करें। हल्के घी में मखाने रोस्ट करें, फिर गुड़ या ब्राउन शुगर की हल्की कारमेल कोटिंग दें। इन्हें पेपर कोन या मिनी बाउल में सर्व करें। ये बच्चों से लेकर फिटनेस लवर्स तक सभी को पसंद आएंगे।
तिल-चॉकलेट फ्यूजन बार
इस लोहड़ी तिल और गुड़ को मॉडर्न ट्विस्ट दें। रोस्टेड तिल में गुड़ की जगह डार्क चॉकलेट मिलाकर Til Chocolate Bars बना सकते हैं। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और गोल्ड डस्ट से गार्निश करें। ये दिखने में प्रीमियम लगते हैं और हेल्दी भी होते हैं। Instagram पर ये फ्यूजन मिठाइयां खूब वायरल हो रही हैं।