सार
how to use stale chapati: क्या आपके घर में भी रात की रोटियां बच जाती है, जिन्हें सुबह कोई भी खाना नहीं चाहता है? तो आप उससे नाश्ते में सुपर टेस्टी डोसा बना सकती हैं।
फूड डेस्क: रोटी हमारे खाने का एक अभिन्न हिस्सा है, कोई भी मील बिना रोटी के पूरी नहीं होती है। दोपहर का खाना हो या रात का खाना हो भारतीय खाने में रोटी जरूर बनाई जाती है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम घर में रोटी बनाते हैं तो कई बार यह रोटी बच जाती है और इसे सुबह कोई भी खाना पसंद नहीं करता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी हमें इसे जानवरों को देना पड़ता है, लेकिन अब आप इन बची हुई चपाती से एक शानदार नाश्ता बना सकते हैं। जी हां, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बासी रोटी से क्रिस्पी और क्रंची डोसा बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
तीन से चार बासी रोटी
आधा कप दही
आधा चम्मच शक्कर
एक कप सूजी
एक चौथाई चम्मच खाने का सोडा
नमक स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार
डोसा सेंकने के लिए तेल या बटर
विधि
- बासी रोटी से डोसा बनाने के लिए सबसे पहले तीन से चार बासी रोटी को टुकड़ों में काट लें। इसमें आधा कप दही और आधा चम्मच शक्कर मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
- जब रोटी दही में अच्छी तरह से गल जाए तो इसे एक मिक्सर के जार में ट्रांसफर करें और इसे पीस लें।
- रोटी के मिश्रण में आधा कप सूजी, थोड़ा सा पानी डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्सर में पीस लें।
- अब बची हुई आधा कप सूजी और थोड़ा सा पानी डालकर इसे रुक रुक कर एक पतला बैटर बनाने तक अच्छी तरह से पीस लें।
- डोसा बैटर को एक बड़े बाउल में ट्रांसफर करें। इसमें आवश्यकतानुसार पानी, स्वादानुसार नमक डालें और एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- एक डोसा तवा को गर्म करें। जब यह हल्का गर्म हो तभी इस पर एक करछी डोसा बैटर समान रूप से फैला दें और थोड़े से बटर या तेल से दोनों तरफ से क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें।
- आप चाहे तो इस डोसा पर आलू की स्टफिंग डाल सकते हैं या कुछ सब्जियां और पनीर डालकर भी इसकी स्टफिंग कर सकते हैं या ऐसे ही सर्व कर सकते हैं।
- तैयार है बासी रोटी से बना हुआ क्रिस्पी और क्रंची डोसा। इसे आप सांभर, चटनी या ऐसे ही नाश्ते या लंच में सर्व करें।
और पढ़ें- बाजरा केक से भरवां मशरूम तक, PM Modi को व्हाइट हाउस में परोसा ये डिनर मेन्यू