Masaledaar Sukha Kala Chana:नवरात्रि नवमी पूजन में स्वादिष्ट मसाला चना बनाने के लिए सही मसालों और तरीके का इस्तेमाल जरूरी है। काले चने को भिगोकर पकाएं, मसाले पानी में घोलें और घी व कसूरी मेथी के साथ तड़का दें। 

Navami Bhog Tips: नवरात्रि में अष्टमी पूजन के साथ ही नवमी पूजन में महिलाएं कन्याओं को भोजन कराने के लिए हलवा, पूरी और मसालेदार चना बनती हैं। कभी कभार मसालेदार चना रेसिपी गड़बड़ हो जाती , इसका कारण ज्यादा मसाले पड़ जाना या तो मसालों का जल जाना होता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है, तो नवमी का प्रसाद स्वादिष्ट नहीं बन पाएगा। आइए जानते हैं कि नवमी पूजन के दौरान मसालेदार चने बनाते समय किन मसालों को मिलाना चाहिए, जिससे कि चनों का स्वाद दोगुना हो जाए।

काले चने को न रहने दें कच्चा

View post on Instagram

काले चने को रात भर भिगोएं और अगले दिन दो सीटियां तेज आंच में और करीब चार से पांच सीटियां धीमी आंच में आने दें। ऐसा करने से काले चने अच्छी तरीके से पक जाएंगे। अगर चने अच्छी तरीके से नहीं पकते हैं, तो यह खाने में बिल्कुल भी स्वादिष्ट नहीं लगते। काले चने को पकाने के दौरान ही इसमें कुछ मात्रा में घी, कद्दूकस किया हुआ अदरक, तेज पत्ता जरूर डाल दें।

और पढ़ें: दशहरा में जलेबी नहीं बनेंगी पूड़ी जैसी, इन 4 बातों का ध्यान रख बनाएं कुरकुरी

पानी में मिलाकर तैयार करें चना का मसाला

चने का मसाला आपको पानी में मिलाकर घोलना चाहिए और फिर घी और जीरे के तड़के बाद मिलाना चाहिए। ऐसा करने से चने का मसाला जलेगा नहीं और चना मसाला बहुत स्वादिष्ट बनेंगे। 1 कप काले चने में आपको निम्नलिखित मात्रा में मसालों का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • धनिया पाउडर - 2 tsp
  • हल्दी पाउडर- 1/2 tsp
  • लाल मिर्च पाउडर - 2 tsp
  • गरम मसाला 1/2 tsp
  • चना मसाला 1 tsp
  • आमचूर पाउडर - 1.5 tsp
  • जीरा पाउडर - 1 tsp

कसूरी मेथी से बढ़ाएं चने का स्वाद

चना को देसी घी में छौंकने और मसाला मिलाने के बाद ऊपर से कसूरी मेथी डालना न भूलें। इससे चना मसाला का स्वाद दोगुना हो जाता है। आप चाहे तो ऊपर से भी एक चम्मच देसी घी मिला सकती हैं। साथ में हरी धनिया भी काटकर मिक्स करें। 

और पढ़ें: Kanya Pujan Recipe: मुंह में जाते ही घुल जाएगा सूजी का हलवा, बनाते वक्त डाले ये एक चीज