Kanpur Sweets under 100 rs: कानपुर की फेमस मिठाइयों का लें स्वाद। मलाई मक्खन, रबड़ी इमरती, ठग्गू के लड्डू और बदनाम कुल्फी। ₹100 से कम बजट में कानपुर की गलियों और फेमस दुकानों पर इन मिठाइयों का मजा जरूर लें।

Famous sweets of Kanpur: अगर किसी काम से आप कानपुर गए हैं, तो वहां की फेमस मिठाइयां खाना बिल्कुल ना भूलें। मुंह में घुलने वाली स्वीट्स् का स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे। खास बात यह है कि इन मिठाइयों को आप ₹100 के अंदर ही खरीद सकते हैं। शुद्ध देसी घी हो या फिर दाल से बनी मिठाइयां, आपको बेहद पसंद आएंगी। आइए जानते हैं कि कानपुर की किन मिठाइयों का स्वाद सस्ते में लिया जा सकता है। 

ठग्गू के लड्डू 

View post on Instagram

गोंड, रवा, खोया, बादाम, पिस्ता आदि को मिलाकर तैयार किए जाने वाले ठग्गू के लडडू कानपुर में खूब फेमस हैं। अगर आप कानपुर जाकर ठग्गू के लड्डू नहीं खाते हैं तो यकीन मानिए आपने कानपुर की मिठास मिस कर दी। आपको लड्डू ₹370 से ₹1299 किलो में मिल जाएंगे। ज्यादा नहीं तो 100 रु के अंदर 2 से चार लड्डू का स्वाद तो ले ही सकते हैं।

कानपुर की फेमस बदनाम कुल्फी

ठग्गू के लड्डू अगर खा रहे हैं, तो साथ में बदनाम कुल्फी का स्वाद लेना बिल्कुल ना भूलें। ₹70 के अंदर मिलने वाली बदनाम कुल्फी खाकर कलेजे को ठंडक और मुंह को जबरदस्त स्वाद में मिलेगा। कम बजट में मिठास का स्वाद लेना है तो कानपुर के फेमस लड्डू खाना न भूलें।

मुंह में घुल जाएगा मलाई मक्खन

View post on Instagram

कानपुर में सर्दियों के मौसम में मलाई मक्खन का लोग खूब स्वाद लेते हैं। मुंह में घुल जाने वाला मलाई मक्खन आप यहां आकर जरूर टेस्ट करें। मलाई मक्खन बनाने के लिए दूध को काफी मथा जाता है, जिसके दूध से झाग बनने लगता है। फिर इसमें फूड कलर, ड्राई फ्रूट्स, शक्कर मिलाकर तैयार किया जाता है। इसके ऊपर चांदी का वर्क भी लगाया जाता है। मलाई मक्खन का स्वाद कानपुर के विभिन्न गलियों, दंगल पार्क, स्थानीय हलवाई, भैय्याजी मलाई मक्खन आदि के यहां लिया जा सकता है। 

कानपुर में चखें रबड़ी इमरती का स्वाद 

View post on Instagram

कानपुर की फेमस मिठाइयों में एक रबड़ी इमरती भी है। आप हाथरस स्वीट में जाकर रबड़ी का मजा ले सकते हैं। वैसे तो कानपुर में विभिन्न हलवाइयों के यहां आसानी से आपको रबड़ी इमरती मिल जाएगी लेकिन कुछ खास स्थानों में ये स्वीट ज्यादा फेमस है। 50 से 70 रु में एक पीस आसानी से मिल जाएगा। 

और पढ़ें: 3 तरीकों से बना सकते हैं हनी वॉटर, एक रेसिपी तो है सबसे यूनिक