Protest For Pani Puri: पानीपुरी का क्रेज सबको पता है, जिसका फायदा उठाकर दुकानदार दाम बढ़ा रहे हैं। लेकिन गुजरात के वडोदरा की एक महिला ने इसके खिलाफ बीच सड़क पर धरना दे दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
भारत में लोगों का पानीपुरी के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। लेकिन गुजरात के वडोदरा में यह प्यार तब विवाद में बदल गया जब एक महिला को दो पानीपुरी कम मिले। महिला ने दुकानदार से संख्या कम करने से मना किया। लेकिन जब वो नहीं माना तो वो बीच सड़क पर धरना देने बैठ गई। बात इतनी बढ़ गई कि पूरे मामले में पुलिस को दखल देनी पड़ी। आइए जानते हैं, पूरा माजरा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2 की कमी पर सड़क पर बैठी महिला
दरअसल, मामला वडोदरा के सुरसागर झील के पास का है। महिला रोज की तरह पानीपुरी खाने पहुंची थी। लेकिन इस बार 20 रुपए में उसे 6 की बजाय सिर्फ 4 पुरी दी गईं। जब उसने दो और मांगे तो ठेलेवाले ने देने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या था, महिला गुस्से में आकर सड़क पर ही बैठ गई और ट्रैफिक जाम कर दिया।
पुलिस को बुलाना पड़ा
महिला का हंगामा देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बीच सड़क पर बैठकर ठेलेवाले के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। बीच-बीच में वो उदास और रो भी रही है। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने की कोशिश की। लेकिन महिला रोते-चिल्लाते हुए जिद पर अड़ी रही कि या तो उसे 2 और पुरी दी जाएं या ठेलेवाले का स्टॉल हटाया जाए।
महिला का आरोप -डराता-धमकाता है ठेलेवाला
स्थानीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में महिला ने कहा कि वह अक्सर उसी ठेलेवाले से पानीपुरी खाती है। पहले 20 रुपए में 6 पानीपुरी मिलती थीं लेकिन अब वह सिर्फ 4 देता है और ज्यादा मांगने पर ‘दादागिरी’ करता है। महिला का कहना था कि अगर वह ठेलेवाला सही मात्रा में पुरी नहीं देगा तो उसका ठेला वहीं से हटाया जाए। आखिरकार पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला को सड़क से हटाया और ट्रैफिक जाम खत्म कराया। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार उस महिला को उसकी बची हुई 2 पानीपुरी मिलीं या नहीं।
और पढ़ें: नहीं बनेंगे गीले और रबड़ जैसे, 4 मशरूम बनाने के टिप्स करेंगे आपकी मदद
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। लोग मजेदार कमेंट करते हुए लिख रहे हैं , 'भारत में महंगाई से ज्यादा बड़ा मुद्दा पानीपुरी की गिनती है' और 2 पुरी के लिए सड़क जाम, यह है असली प्यार।'एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें ‘पानी पुरी’ स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया जाना चाहिए और प्रति माह 15 हजार रुपये पेंशन दी जानी चाहिए।'एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुफ्त की आख़िरी पापड़ी रह जाए तो समझो पानीपुरी अधूरी रह गई, बेचारी को तो 2 पानीपुरी कम दी हैं , उसका तो सड़क पर लोटना बनता है।
इसे भी पढ़ें: Onion Garlic Substitute: नवरात्रि में मिस कर रहे प्याज-लहसुन का टेस्ट, ऐसे करें टेस्ट एन्हांस
