सार
दो दिनों से पूरे भारत में हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया गया। इस बीच पेट्रोल डीजल की कमी के चलते पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। ऐसे में जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने इसका एक अनोखा रास्ता निकाला।
फूड डेस्क: आज तक हमने आपको फूड डिलीवरी बॉय की कई ऐसी स्टोरी बताई हैं जो काफी इमोशनल और इंस्पिरेशनल होती है। जो मुश्किल से मुश्किल हालात में भी लोगों के घर तक खाना पहुंचाने पहुंचते हैं। इस बीच पिछले दो दिनों से हिट एंड रन कानून को लेकर जो राष्ट्रव्यापी आंदोलन चल रहा है, उस बीच जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने पेट्रोल डीजल की शॉर्टेज होने के कारण कैसे फूड डिलीवरी की यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से फूड डिलीवरी बॉय ने अपनी गाड़ी को छोड़कर घोड़े पर बैठकर खाने का आर्डर डिलीवर किया।
पेट्रोल डीजल की हुई कमी तो घोड़ा लेकर ऑर्डर देने पहुंचा जोमैटो बॉय
ट्विटर (X) पर Uma Sudhir नाम से बने हैंडल पर हैदराबाद के चंचलगुडा इलाके से एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो शेयर किया गया है। दरअसल, पिछले दो दिनों से पेट्रोल डीजल टैंकरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए और यहां लंबी-लंबी कतारें लगने लगी। इस बीच जोमैटो के कर्मचारियों ने लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जोमैटो का डिलीवरी बॉय अपनी गाड़ी को छोड़कर घोड़े पर बैठकर खाने की डिलीवरी करता नजर आ रहा है। उसकी पीठ पर जोमैटो का सिग्नेचर लाल बैग भी दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डिलीवरी बॉय का वीडियो
घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करते इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 24000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। कोई इस शख्स की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है की डिलीवरी छोड़कर आपको तो हॉर्स राइडिंग शुरू कर देनी चाहिए। इसी तरह से कई लोगों ने इस शख्स की तारीफ भी की।
क्यों हुई देशव्यापी हड़ताल
बता दें कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था। हालांकि, यह हड़ताल मंगलवार रात को वापस ले ली गई है। दरअसल, भारतीय न्याय संहिता के तहत नए हिट एंड रन कानून के जवाब में कोर्ट ने आदेश दिया था कि हिट एंड रन केस में ड्राइवर पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान है, जिसके विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया।
और पढ़ें- क्या रोटी बनाते समय बेलन में चिपक जाता है आटा??? तो इस तरह इन दो हैक्स से बेलें एकदम परफेक्ट रोटी