Contaminated water for plants: हरे-भरे पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले 4 तरह के मिलावटी पानी के बारे में जानें। डिटर्जेंट, नमक, क्लोरीन और केमिकल मिला पानी कैसे पौधों को खराब करता है, यहां पढ़ें।
जिस तरह पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए धूप और खाद जरूरी होती है, ठीक उसी तरह साफ पानी भी बेहद जरूरी होता है। कई बार घरों में निकलने वाला खराब पानी लोग गमले या फिर बालकनी में डाल देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिलावटी गंदा पानी आपकी हरी भरी क्यारी को खराब कर सकता है। आइए जानते हैं कि पौधों में किस तरह के पानी को बिल्कुल भी नहीं डालना चाहिए।
RO या फिर सॉफ्टनर से निकला पानी

कुछ लोग पौधों में RO या फिर सॉफ्टनर सिस्टम से निकला पानी डाल देते हैं। आरओ से निकले हुए पानी में नमक अधिक मात्रा में होता है। अगर आप ऐसा पानी पौधों में डालते हैं, तो पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है। जिस कारण से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। धीरे-धीरे पौधा मर जाता है। आपको आरओ के पानी का इस्तेमाल पेड़ पौधों में करने से बचना चाहिए।
और पढ़ें: Negative Thorny Plants: 5 कांटेदार पौधे जो घर में लाते हैं नेगेटिव एनर्जी, आज ही करें बाहर
डिटर्जेंट या फिर साबुन वाला पानी
अगर आप डिटर्जेंट या फिर साबुन वाला पानी पौधों में डालेंगे, तो इसमें मौजूद केमिकल्स और फॉक्सफेट मिट्टी की क्वालिटी को खराब कर देंगे। इससे पेड़ पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचेगा और धीमे-धीमे पौधा सूख जाएगा।
सफाई से निकला गंदा पानी

अक्सर लोग फर्श साफ करने के बाद पानी को बालकनी के गमले या फिर बगीचे में डाल देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। पेंट, फिनाइल या केमिकल मिला हुआ पानी टॉक्सिंस मिट्टी को जहरीला बनाता है। जिससे कि धीरे-धीरे अपनी बागवानी खराब होने लगती है। हमेशा साफ सामान्य तापमान वाले साफ पानी का इस्तेमाल बागवानी में करें।
क्लोरीन युक्त पानी
अगर आप पौधों में ज्यादा क्लोरीन वाला पानी डालेंगे, तो यह भी बेहद हानिकारक साबित होगा। पानी में मौजूद क्लोरीन बैक्टीरिया को मारता है लेकिन यही क्लोरीन पौधों के लिए हानिकारक हो जाता है। क्लोरीन पानी से मिट्टी के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जो कि मिट्टी को फर्टाइल बनाने का काम करते हैं। इस कारण से पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे पीली हो जाती हैं।
और पढ़ें: Flowering Indoor Plants: हॉल के लिए 8 स्मॉल फ्लावर प्लांट्स, हर कोना महक उठेगा
