Fitkari Benefits for Plant: सोशल मीडिया पर पौधों में फिटकरी का पानी डालने के तमाम तरह के दावे किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि ये पौधों के लिए फायदेमंद है या फिर नुकसानदायक।
Alum for Plants: पौधों की देखभाल के लिए सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो आपको मिल जाएंगे। आजकल प्लांट में फिटकरी का पानी डालने के भी ढेरों वादें किए जाते हैं, कि ये खाद की तौर पर काम करती है, फूल और फल भी ज्यादा आते हैं लेकिन इसका सच क्या है। आज हम आपको बताते हैं।

फिटकरी का पानी इस्तेमाल करें या नहीं ?
पौधों के लिए फिटकरी का पानी डालना फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों हो सकता है। फिटकरी कोई खाद नहीं है, बल्कि ये सॉयल करेक्टर और कीटाणुनाशक के तौर पर काम करती है। सही तरीके से यूज करने पर पौधों के लिए रामबाण की तरह काम करता है।
फिटकरी के पानी के फायदे
- मिट्टी का PH संतुलित करता है
- फिटकरी मिट्टी को अम्लीय बनाती है
किन पौधों में फिटकरी का पानी यूज करें ?
अगर आपके घर में गुड़हल, ब्लू अपराजिता, लेमन ग्रास, हाइड्रेंजिया और बेरीज- साइट्रस पौधे के प्लांट हैं, तो ये बहुत फायदेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Indoor Fruit Plants for Winter: सर्दियों के लिए बेस्ट 5 इंडोर फ्रूट प्लांट्स
पौधों में फिटकरी का पानी डालने से क्या होता है?
- pH मान सही रहता है
- फूल बढ़ने में मदद करता है
- कलियां जल्दी बनती हैं
- पत्तियां चमकदार होती हैं
- कीटनाशक के तौर पर काम करता है
- मिट्टी हल्की और साफ रहती है
- जड़ों को मजबूत बनाती है

ये भी पढ़ें- Kitchen Garden Plants: बोते ही बढ़ेंगी ! गमलों में उगाएं 11 सब्जियां-हर्ब्स
फिटकर के पानी नुकसानदायक है?
ज्यादातर लोग फिटकरी के पानी को खाद समझ लेते हैं, जोकि सबसे बड़ी भूल है। इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस नहीं होता है इसलिए अकेले यूज करने की बजाय खाद संग डाले। ज्यादा इस्तेमाल पौधे को जला सकता है।
पौधे में फिटकरी का पानी कैसे डालें ?
- 1 लीटर पानी
- 2 ग्राम फिटकरी (मटर दाने जितनी)
- रातभर मिलाकर छोड़ दें
- अगले दिन इस्तेमाल करें
- 20-25 दिन में 1 यूज करें
- पौधा छोटा है तो 1 ग्राम फिटकरी डालें
- छोटे प्लांट पर पानी मिट्टी की बजाय पत्तियों पर डालें
किन पौधे में फिटकरी का पानी नहीं डालना चाहिए ?
- मनी प्लांट
- स्नैक प्लांट
- पोथोस
- एरिका पाम
- ZZ प्लांट
- पीस लिली
- एलोवेरो
