balcony Transformation Idea: छोटे से खुले हिस्से को भी अगर सही तरीके से डिजाइन किया जाए, तो एक सुंदर और कंफर्टेबल कैफे कॉर्नर बन सकता है। यहां पर हम बताएंगे बालकनी को कैसे आप ग्रीन कैफे में बदल सकती हैं।
Balcony Makeover Idea: हम सब जहां रहते हैं, वहां एक बालकनी तो जरूर होती है। लेकिन वो ऐसे ही खाली पड़ा होता है। कुछ लोग उसमें एक-दो प्लांट लगाकर सोच लेते हैं कि ये खूबसूरत है। लेकिन बालकनी एक ऐसी जगह है, जिसे आप बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन कर सकते हैं। सुबह की चाय हो, शाम की कॉफी हो या फिर वीकेंड का ब्रंच आप यहां एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपके पास भी एक सूनसान-वीरान बालकनी है, तो वक्त आ गया है इसे ग्रीन कैफे जैसा बनाने का वो भी कम बजट में।
Vertical Space का स्मार्ट उपयोग करें
सबसे पहले बालकनी को निहार लें और सोचें कि इसे किस तरह से डिजाइन करना है। अगर फ्लोर पर स्पेस सीमित हो, तो ऊपर की दीवारों और रेलिंग का इस्तेमाल करें। दीवार पर हैंगिग रियल और आर्टिफिशियल प्लांट लगाएं। एक पूरे वॉल पर आर्टिफिशियल ग्रास लगाएं और ऊपर से आर्टिफिशियल ही हैंगिग फ्लावर लटकाएं।
रेलिंग प्लांटर और बड़े प्लांट लगाएं
इसके बाद रेलिंग प्लांटर लगाएं। आप ऑनलाइन रेलिंग स्टैंड मंगाकर इसमें रियल प्लांट लगाएं। फ्लावर या फिर यहां भी हैंगिग प्लांट रख सकती हैं। इसके बाद जहां फर्नीचर आपको रखना है, उसके पास बड़े गमले में बड़े प्लांट लगाएं। ये काफी स्टनिंग लुक क्रिएट करती है। बड़ा गमला आप एक से 4 के बीच में रखें।
लाइटिंग भी है जरूरी
अब अगर आप बालकनी को ग्रीन कैफे लुक दे ही रही है, तो इसमें लाइटिंग भी ऐड करें। आप लड़ी वाली लाइटिंग ग्रास वॉल पर लगाएं। आजकल सोलर लाइट बहुत ही कम कीमत पर मिल रहे हैं। आप उसे भी गमले के अंदर लगा सकती है। यह हर शाम अपने आप जल जाती है। आपकी बालकनी सदा ही रोशनी से भरी रहेगी वो भी बिना किसी खर्चे के।
और पढ़ें: 200रू में लाएं ताजगी ! देखें सस्ते और सुंदर इनडोर प्लांट
कामपैक्ट और स्मार्ट फैर्नीचर चुनें
बालकनी में बड़े सोफे या हैवी टेबल्स की बजाय बिस्त्रो टेबल + स्टैक करने योग्य (stackable) या फोल्डेबल चेयर लें। आप ऐसे स्टोरेज टेबल भी लगा सकती हैं। यदि कोना या दीवार पर्याप्त हो, तो L-shaped बेंच जो जगह बचाएगा और कफर्टे भी देगा। फर्नीचर आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
एक कोने में छोटी हर्ब गार्डन बनाए
अगर आपके पास एक छोटा सा कोना है, तो वहां हर्ब गार्डन बनाएं। यहां पर पुदीना, बेसिल, रोजमेरी जैसे पौधे बालकनी की ताजगी बनाए रखते हैं और खुशबू भी देते हैं। प्लांट और फर्नीचर को मिलाकर आप 5 हजार के अंदर बालकनी का आसानी से मेकअपओवर कर सकती हैं। होल सेल मार्केट से आप आर्टिफिशियल ग्रास, फर्नीचर और गमले लेकर आएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दी का मौसम अब बनेगा फूलों का मौसम, घर पर आसानी से उगाएं ये 5 विंटर फ्लावर
