Affordable Indoor Plants: ग्रीनरी का शौक है लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो 100-200रु की रेंज में देखें, ऑनलाइन मिल रहे इनडोर प्लांट्स की लिस्ट, जो घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ बजट फ्रेंडली भी हैं। 

Indoor Plant: शहर और भीड़भाड़ के बीच ताजी सांस लेना जैसा महंगाई में सोना खरीदने जैसा है। आप भी फ्लैट में रहते हैं और प्रदूषण से तंग आ चुके हैं तो क्यों न घर को ही तरोताजा बनाया जाए। ये घर की हवा साफ रखने के साथ ही ताजा और सकारात्मक माहौल भी देते हैं। अगर आपको बजट की टेंशन तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके 200रू में ऐसे इनडोर प्लांट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें फ्लिपकार्ट से बजट और ऑफर संग खरीद सकते है। चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

बैंबू प्लांट (Bamboo Plant)

छोटा लेकिन दिखने में खूबसूरत बंबू प्लांट घर में जरूर होना चाहिए। इसे आप टेबल, किचन, लिविंग रूम कहीं भी रख सकते हैं। इस वक्त ये पौधा फ्लिपकार्ट पर ₹498 की बजाय 65% डिस्काउंट के साथ ₹170 में खरीदने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं ये पौधा प्लास्टिक कंटेनर संग आता है। ऐसे में लगाने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी, अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- कम जगह में पाएं ज्यादा फल ! जानें गमले में आम उगाने का तरीका

स्पाइडर प्लांट ( Spider Plant)

लंबी-लंबी घास जैसी पत्तियों के साथ आने वाला स्पाइडर प्लांट दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है। इसे आप लीविंग रूम में रख सकते हैं, ये पौधा बिन देखभाल के भी अच्छे से खिलता है। फ्लिकार्ट पर यह 67% डिस्काउंट संग ₹129 में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि असल प्राइस ₹399 है। यहां पर आपको प्लास्टिक कंटेनर भी मिलेगा, जिससे गमला खरीदने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी।

ये भी पढे़ं- सिर्फ Money Plant ही नहीं, घर में पैसों की बारिश के लिए लगाएं ये 5 प्लांट्स

फिकस प्लांट (Ficus Plant)

घर की हवा सुधारने के लिए फिक्स प्लांट अच्छा माना जाता है, साथ ही इसे ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती है। ये पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। फ्लिपकार्ट पर यह पौधा विद कंटेनर 65% डिस्काउंट ऑफर संग 399रू की बजाय ₹139 में खरीद सकते हैं। पौधे से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।