Cactus plant Care Tips: कैक्टस की देखभाल करना उतना आसान नहीं, जितना लोग मानते हैं। लंबे समय तक पानी जमा करने की क्षमता रखने वाले इस पौधे की अगर सही तरह से देखभाल की जाए, तो यह 100 साल से भी ज्यादा लंबे वक्त तक जी सकता है।
How To Care Cactus Plants: कैक्टस दिखने में जितना अनोखा लगता है, उतना ही आसान इसे घर में संभालना भी होता है। इसकी 100 से ज्यादा वैराइटी होती हैं, जिन्हें आप घर या गार्डन में लगा सकते हैं। यह प्लांट लंबे समय तक पानी स्टोर कर सकता है, इसलिए लोग कहते हैं कि इसका केयर आसान है। यह बात कुछ हद तक सही भी है, लेकिन देखभाल में जरा सी गलती होने पर कैक्टस गल सकता है या सूख सकता है। जबकि सही देखभाल से यह 100 साल से भी ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता है।तो चलिए जानते हैं घर में कैक्टस लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
कैक्टस को मिले भरपूर धूप
कैक्टस को रोजना 4-8 घंटे का धूप चाहिए होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें जहां से सीधी सन लाइट आती हो। अगर आप इसे इंडोर प्लांट के रूप में रख रहे हैं, तो खिड़की के पास रखें जहां धूप आती हो या फिर इसे हर दो दिन पर धूप में ले जाकर रखें।
बहुत गर्म या बहुत ठंडी जगह पर न रखें
कैक्टस एक्सट्रीम तापमान सहन नहीं कर पाता। घर के अंदर रखे जाने वाले कई कैक्टस कम रोशनी और ज्यादा नमी के कारण सर्वाइव नहीं कर पाते। कैक्टस को ना तो ज्यादा हॉट वाले जगह पर रखें और ना ही ज्यादा ठंडी जगह पर।
सही मिट्टी का चयन
इसे वेल-ड्रेनिंग मिट्टी में लगाएं, जिससे पानी जमा न रहे। कैक्टस के लिए मिट्टी बनाते वक्त मिट्टी के साथ-साथ बालू और फर्टिलाइजर मिलाएं। कैक्टस को बार-बार खाद देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
पानी कम दें, लेकिन जरूरत के हिसाब से
कैक्टस को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। हर 7-10 दिन में पानी डालें। अगर मिट्टी सूख गई हो, तभी हल्का पानी दें।
बेबी कैक्टस को अलग पॉट में लगाएं
कैक्टस के आसपास उगने वाले छोटे बेबी प्लांट्स को अलग पॉट में शिफ्ट करें।नइससे मुख्य प्लांट को पर्याप्त पोषण मिलता रहता है। यदि कैक्टस में फंगस या कीड़े दिखाई दें, तो नीम ऑयल का इस्तेमाल करें। अगर आप इन बातों को जहन में रखते हुए कैक्टस लगाते हैं, तो फिर ये कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेगा।
