Indoor Plant Without Soil: अगर आपको लगता है कि मिट्टी वाले प्लांट लगाने से घर गंदा हो जाता है या फिर नमी की वजह से स्मेल करता है, तो यहां पर हम आपको 5 ऐसे प्लांट के बारे बताएंगे जिसे पत्थर, बालू या पानी में लगा सकते हैं। 

अक्सर हम इंडोर में इसलिए प्लांट नहीं रखते हैं, क्योंकि मिट्टी से घर गंदा हो जाता है। उसमें नमी की वजह से घर में स्मेल भी होता है। लेकिन कुछ सजावटी प्लांट ऐसे हैं, जिन्हें मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है। ये पौधे कंकड़, बालू और कम पानी में ही आसानी से पनप जाते हैं। अगर आपके पास गार्डनिंग का ज्यादा समय नहीं है या आप लो-मेंटेनेंस प्लांट चाहते हैं, तो ये पौधे आपके घर के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते। इतना ही नहीं ये काफी मात्रा में ऑक्सीजन भी रिलीज करते हैं। कमरे को प्रदूषण फ्री रखते हैं। तो चलिए बताते हैं, 5 प्लांट के बारे में।

Succulents से बढ़ाएं घर की शोभा

छोटे–छोटे सुकुलेंट्स बालू और कंकड़ में बहुत अच्छी तरह उगते हैं। इन्हें ज्यादा पानी नहीं चाहिए और डेकोरेशन में शानदार दिखते हैं। यह प्लांट एक खास तरह की प्रक्रिया से ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिसे CAM Photosynthesis कहा जाता है। ये रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं। यानी, सुकुलेंट्स 24 घंटे ऑक्सीजन रिलीज करने वाले पौधों की कैटेगरी में आते हैं। यह प्लांट बेडरूम, लिविंग रूम और ऑफिस के लिए बेस्ट है। यह प्लांट सालों-साल चलता है।

हॉवर्थिया (Haworthia)

यह छोटा प्यारा सुकुलेंट बालू, पर्लाइट और कंकड़ के मिक्स में बहुत अच्छा बढ़ता है। ऑफिस डेस्क और बेडरूम दोनों जगह फिट। इस प्लांट को भी बहुत कम पानी की जरूरत होती है। इसे जहां हल्की धूम आती हो, वहां रखें।

यूफोर्बिया प्लांट (Euphorbia)

कैक्टस जैसा दिखने वाला यह प्लांट भी ड्राय और कंकड़ीली मिट्टी में पनपता है। इसे बहुत कम देखभाल चाहिए। यूफोर्बिया बेहद हार्डी प्लांट है, जो कम पानी, तेज धूप में भी आसानी से बढ़ता है। इसकी दूधिया रस वाली स्टेम इसे कीटों और बीमारियों से सुरक्षा देती है। यह हवा को शुद्ध करने, कम मेंटेनेंस और लंबे समय तक चलने वाले इंडोर प्लांट के रूप में पसंद किया जाता है।

बैंबू पाम (Bamboo Palm)

हल्की रेतीली मिट्टी के साथ कंकड़ बेस में यह अच्छी ग्रोथ देता है। घर की हवा को साफ करता है और इंडोर डेकोर में एलिगेंट लगता है। इसे घर के अंदर रखना शुभ माना जाता है।

और पढ़ें: हर दिन 250 ग्राम मिलेगी भिंडी! गमले में उगाने का जाने शानदार तरीका

पेपरोमिया (Peperomia)

पेपरोमिया प्लांट की जड़ें भी रेतीली और ड्राई मीडियम में जल्दी फैलती हैं। इसकी देखभाल आसान और पत्तियां खूबसूरत होती हैं। ये प्लांट भी घर के जहरीली हवा को साफ करने में हेल्प करती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में लॉन में लगाएं सिर्फ यह एक पौधा, 100 सालों तक गुलाबी रखेगी बगिया