How to Increase Plant Growth: अगर आपके घर के पौधों की ग्रोथ रुक गई है और उनमें नए पत्ते नहीं आ रहे हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सही मात्रा में धूप, सही पानी और कुछ आसान घर के बने फर्टिलाइजर से आप अपने पौधों को फिर से जिंदा कर सकते हैं।

Plant Growth Problem Home Remedies: घर के पौधे न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि मन को शांति भी देते हैं। हालांकि, कभी-कभी पौधे बढ़ना बंद कर देते हैं, नए पत्ते नहीं आते, या पौधा मुरझाया हुआ दिखता है। ऐसा अक्सर हमारी छोटी-मोटी गलतियों की वजह से होता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से पौधे की ग्रोथ को फिर से शुरू किया जा सकता है।

पौधे की ग्रोथ रुकने के मुख्य कारण

पौधे की ग्रोथ रुकने का सबसे बड़ा कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है। इसके अलावा, ज़्यादा पानी देना या कम पानी देना, धूप की कमी, खराब ड्रेनेज, और पौधे को बहुत लंबे समय तक एक ही गमले में रखने से भी ग्रोथ रुक सकती है। कभी-कभी, कीड़े या फंगल इन्फेक्शन पौधे को कमजोर कर सकते हैं, जिससे उसका विकास रुक जाता है।

सही धूप और पानी जरूरी हैं

हर पौधे को सही मात्रा में धूप की जरूरत होती है। कुछ पौधों को सीधी धूप पसंद होती है, जबकि कुछ को हल्की धूप। अगर कोई पौधा लगातार छाया में रहता है, तो उसकी ग्रोथ रुक सकती है। इसी तरह, ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं। कोशिश करें कि तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी हो, और पक्का करें कि गमले में पानी निकलने के लिए छेद हों।

ये भी पढ़ें- Butterflies Attracting flowers: तितलियों से गुलजार रहेगा गार्डन, लगाएं 5 फ्लावर प्लांट

घर पर बने खाद से ग्रोथ कैसे बढ़ाएं

  • पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर ही बेहतरीन खाद बनाई जा सकती है।
  • इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती (धोकर और सुखाकर) मिट्टी में मिलाएं, ये नाइट्रोजन देती हैं।
  • पौधों को पोटेशियम देने के लिए केले के छिलके का पानी (24 घंटे भिगोकर) इस्तेमाल करें।
  • छाछ या चावल का पानी (महीने में एक या दो बार) मिट्टी को उपजाऊ बनाता है।
  • ये सभी तरीके सस्ते, सुरक्षित और असरदार हैं।

दोबारा गमले में लगाना और मिट्टी बदलना भी जरूरी है

अगर पौधा लंबे समय से एक ही गमले में है और उसकी जड़ें नीचे से बाहर निकलने लगी हैं, तो उसे तुरंत दूसरे गमले में लगा दें। इसे गोबर की खाद, कोको पीट और बगीचे की मिट्टी मिलाकर नई मिट्टी में लगाएं। इससे जड़ों को ज्यादा जगह मिलेगी और ग्रोथ तेज होगी।

ये भी पढे़ं- Air Purifier Indoor Plant: नेचर टच संग फ्रेश एयर, 4 यूनिक इनडोर प्लांट