Green Home Ideas 2026: नया साल 2026 नई शुरुआत और पॉजिटिव बदलाव लाने का बेहतरीन मौका होता है। अगर आप इस साल अपने घर को हरा-भरा, फ्रेश और सुकून भरा बनाना चाहते हैं, तो गार्डनिंग से बेहतर विकल्प कुछ नहीं है।
How To Make Home Green In New Year: साल 2026 बस शुरू होने वाला है। नया साल सिर्फ नई शुरुआत का नहीं बल्कि घर और लाइफस्टाइल को पॉजिटिव बनाने का भी मौका होता है। अगर आप 2026 में अपने घर को फ्रेश, ग्रीन और पॉजिटिव बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप अपने घर को नए साल में हरा भरा और खुशनुमा बना सकते हैं...
नए साल में घर को हरा भरा कैसे बनाएं?
छोटे स्टेप से करें शुरुआत
नए साल में एक साथ बहुत सारे पौधे लगाने की जगह आप तीन से चार पौधों से शुरुआत करें। आप अपने घर के लिविंग रूम, बालकनी, खिड़की के पास और किचन के कॉर्नर में छोटे इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं।
और पढ़ें- रबर प्लांट की ठंड में हो रही है खराब हालत? ये 6 टिप्स तुरंत अपनाएं
कम खर्चे में करें शुरुआत
आप ऐसे पौधे खरीदें जो सस्ते आते है और इनका मेंटेनेंस बहुत कम रहता है। आप हवा को शुद्ध करने के लिए स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एलोवेरा, जेड प्लांट घर में लगा सकते है और नए साल की शुरुआत हरे भरे तरीके से कर सकते हैं।
कैसे करें पेड़ पौधों की देखभाल
पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए सही वॉटरिंग रूटीन बनाएं। रोज पानी देना जरूरी नहीं है। मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें। सर्दियों में हफ्ते में दो से तीन बार पानी देना काफी होता है। इस तरीके से आप हरा भरा गार्डन घर में तैयार कर सकते हैं।
किचन वेस्ट से करें गार्डनिंग
नए साल में जीरो वेस्ट गार्डन का संकल्प लें। सब्जियों के छिलके से कंपोस्ट बनाएं, पुराने डिब्बे और बोतल का इस्तेमाल गमले की जगह करें। चाय पत्ती से पौधों को पोषण दें और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट किचन गार्डनिंग करें।
ये भी पढ़ें- बालकनी में लगाएं Greek Oregano, घर बैठे पिज्जा जैसा पाएं फ्लेवर
ग्रीन कॉर्नर बनाएं
घर का एक कोना ऐसा रखें जहां पर सिर्फ पौधे रखें। आप एक छोटा स्टूल या लकड़ी का शेल्फ बनाएं, जिसमें छोटे-छोटे इंडोर प्लांट्स रखें। इसमें डेकोरेशन के लिए फेरी लाइट्स लगाए और एक खूबसूरत सा ग्रीन कॉर्नर बनाएं। यहां बैठकर आप चाय का लुत्फ उठा सकते हैं, बुक्स पढ सकते हैं या फिर इस कॉर्नर में मेडिटेशन भी की जा सकती है।
