Signs of weak or dying plant: अगर पौधा हो रहा है कमजोर या खराब दिखने लगे तो उसके कुछ शुरुआती संकेत तुरंत पहचानने चाहिए। पत्तियों का पीला पड़ना, मिट्टी का खराब होना, तनों का झुकना और कीड़ों का दिखना
अगर आपको भी गार्डनिंग करने का शौक है, तो पौधों को हेल्दी रखने के टिप्स भी आने चाहिए। घर की बालकनी में या टेरिस पर लगाए गए पौधे तभी सुंदर दिखते हैं, जब वह पूरी तरीके से हेल्दी हो। कई बार मौसम सही न होने, धूप न मिलने या फिर ठीक खाद ना मिलने से पौधे कमजोर पड़ने लगते हैं। अगर कुछ संकेत पहचान लिए जाएं, तो पौधों को खराब होने से बचाया जा सकता है। जानिए वह चार कौन से संकेत हैं, जो पौधे को खराब होने से बचा सकते हैं।
पौधों की पत्तियों के रंग में बदलाव
पौधे की पत्तियां अगर हरी-भरी है, तो इसका मतलब यह है की पौध स्वस्थ है। पौधे की खराबी इसकी पत्तियों से तुरंत पता चल जाती है। पीली, भूरी, धब्बो वाली या किनारे से सूखने वाली पत्तियां पौधे में पोषण की कमी को दिखाती हैं। अगर आप पानी ज्यादा दे रहे हैं, तो भी ऐसा हो सकता है। ऐसे में आपको कम पानी देना चाहिए। मिट्टी को ढीला करना चाहिए। पौधे को पर्याप्त धूप देनी चाहिए और करीब 15 दिन में खाद भी डालनी चाहिए।
पौधे से आने लगती है बदबू
कई बार पौधे की मिट्टी बहुत ज्यादा गीली, चिपचिपी हो जाती है और उसे बदबू आने लगती है। यह जड़ों के सड़ने का संकेत होता है। मिट्टी पर फफूंद भी लग सकती है और काई भी जाम जाती है। यह सब लक्षण पौधों को कमजोर बनाते हैं। ऐसे में आपको तुरंत सूखी और पोषण वाली मिट्टी इस्तेमाल करनी चाहिए। गमले में ड्रेनेज जरूर होना चाहिए वरना पौधा सड़ जाएगा। अगर गमले में छेद न हो आप भी कर सकते हैं।
और पढ़ें: घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती
धूप की कमी से झुकने लगता है तना
आपने देखा होगा कि कभी-कभी पौधे का तना झुकने लगता है, जो कि पौधे के कमजोर होने का संकेत है। ऐसा पौधे की जड़ों के सही से काम न करने के कारण होता है। अगर पौधे को धूप की कमी होती है, तो वह झुक जाता है। पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां से दो से चार घंटे उसे धूप मिले। कमजोर तने को आप स्टिक की मदद से सपोर्ट दे सकते हैं।
कीड़ों को रखें पौधों से दूर
पौधे को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें कीड़ों से बचाना भी बेहद जरूरी है। आप कीट को पौधों से दूर रखने के लिए नीम के तेल का स्प्रे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं ।पौधे की पत्तियों को समय-समय पर पानी से साफ करें।ऐसा करने से भी पौधों में कीड़े नहीं लगते।
और पढ़ें: Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी
