Best Soil For Flowering Plants: हर तरह के पेड़ पौधे को अलग प्रकार की मिट्टी की जरूरत होती है। खासकर फूल वाले डेलिकेट प्लांट्स के लिए कौन सी मिट्टी फायदेमंद होती है, आइए जानें-
World Soil Day 2025: हर साल 5 दिसंबर को वर्ल्ड सॉइल डे होता है, ये दिन मिट्टी के महत्व, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं पौधों के लिए किस तरह की मिट्टी की जरूरत होती है। फूल वाले पौधों को हल्की, झरझरी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी की जरूरत होती है। ऐसी मिट्टी में पानी आसानी से निकल जाता है, जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है और पौधे में ज्यादा फूलों की पैदावार होती है। तो चलिए जानते हैं गेंदा से लेकर गुलाब तक के फूलों के लिए किस तरह की मिट्टी की जरूरत होती है।
फूल वाले पौधों के लिए सही मिट्टी कैसी हो
अगर आप गमले में फूल वाले पौधे लगा रहे हैं, तो इसके लिए ड्रेनेज वाली मिट्टी बेहतर मानी जाती है। ऐसी मिट्टी में पानी जमा नहीं होता है और पौधे की जड़ सडती नहीं है। मिट्टी के साथ ऑर्गेनिक खाद मिलाएं। ऐसी मिट्टी चुनें, जिसका pH हल्का न्यूट्रल 6 से 7 के बीच में हो, ये फूलों की ग्रोथ के लिए बेस्ट माने जाते हैं।
और पढ़ें- Indoor Plant: इंडोर से आउटडोर, 2025 में छाएं ये 10 प्लांट
घर पर ऐसे बनाएं फूल वाले पौधे की मिट्टी
घर पर अगर आप फूल वाले पौधों की मिट्टी बनाना चाहते हैं, तो 50% गार्डन सॉइल लेकर इसमें 20% रेत मिलाएं। ये ड्रेनेज के लिए बेहतर होती है। 20% कंपोस्ट या गोबर की खाद डालें और 10% पर पर्लाइट या कोकोपीट को मिलाएं। इससे मिट्टी हल्की होती है। आप सूखी पत्तियों की खाद या वर्मी कंपोस्ट भी मिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- घर के अंदर लगाएं ये 7 बेल प्लांट, सुंदरता भी बढ़ेगी और सेहत भी रहेगी हमेशा टॉप
किन फूलों के लिए कौन सी मिट्टी सही
- गुलाब के फूलों के लिए अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी के साथ ही गोबर की खाद जरूरी होती है। आप इस पौधे को एक से दो दिन में से हल्का पानी दें।
- गेंदे के फूल के लिए हल्की और पोषक वाली मिट्टी की जरूरत होती है। इसके साथ इसे रोजाना थोड़ा पानी दिए जाने की जरूरत होती है।
- पिटूनिया प्लांट्स के लिए कोकोपिट और ज्यादा रेत वाली मिट्टी फायदेमंद होती हैं, क्योंकि ये हल्की होती है इसमें पानी बैठता नहीं है और आसानी से ड्रेन हो जाता है।
- चमेली के फूल वाले पौधे के लिए हल्की चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल करें। इसमें जैविक खाद मिलाए और रोजाना इसे हल्का पानी दें।
- हिबिस्कस यानी कि गुड़हल के फूल के पेड़ को अच्छी नमी और पोषक तत्व से भरी हुई मिट्टी की जरूरत होती है। इसे खुली जगह या बड़े गमले लगाएं, क्योंकि इसे बढ़ने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है।
