सार
अगर आप भी रोज जिम जाते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए... हाल ही में गाजियाबाद में 18 साल की युवक की जिम के ट्रेडमिल में दौड़ते हुए मौत हो गई।
हेल्थ डेस्क: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए हार्ट अटैक आ गया और वह जैसे ही गिरा उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि किस तरह यह युवक जिम के ट्रेडमिल में दौड़ रहा था और एकदम से वह चक्कर खाकर वहां गिर पड़ा। जैसे ही उसे अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर से मृत घोषित कर दिया। आइए आज आपको बताते इस पूरी घटना के बारे में...
क्या है पूरा मामला
यह घटना गाजियाबाद के सरस्वती विहार की है, जहां पर 18 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार सिंह रोजाना जिम के लिए जाते थे। शनिवार जिम के ट्रेडमिल में दौड़ते हुए यह घटना हुई। जिम के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से सिद्धार्थ कुमार सिंह ट्रेडमिल पर तेजी से दौड़ रहे हैं। इसके बाद कुछ सेकेंड के लिए वह रुकते हैं और ट्रेडमिल पर ही गिर जाते हैं। कुछ ही दूरी पर खड़े दो लड़के उन्हें बचाने के लिए वहां पर आते हैं और तुरंत अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से सिद्धार्थ की जान नहीं बच सकी।
फर्स्ट ईयर का छात्र था सिद्धार्थ
बताया जा रहा है कि मृतक सिद्धार्थ कुमार सिंह नोएडा के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और घर में इकलौते बच्चे थे। उनकी मां बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर है। घटना से 10 मिनट पहले ही उनकी अपनी मां से बात हुई थी। ऐसे में घर वाले भी उनकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध है। सिद्धार्थ के शव को उनके गृह नगर बिहार के सीवान ले जाया जा रहा है। घटना के बाद से ही जिम को भी बंद कर दिया गया है।
क्यों बढ़ रहे जिम में हार्ट अटैक के मामले
बड़ा सवाल यह है कि पिछले कुछ समय से जिम में हार्ट अटैक के दौरान कई लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण क्या है? इस बारे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 वायरस के कारण ब्लड वेसल्स में ब्लड क्लॉट बनने लगे हैं। इस कारण हार्ट संबंधी बीमारियों के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा गलत लाइफस्टाइल, खान पान और युवाओं में स्ट्रेस के चलते भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। स्मोकिंग ड्रिंकिंग भी हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में जो लोग यह समझते हैं कि वह जिम जाकर अपनी फिटनेस का ध्यान रख लेते हैं, वह ऊपर से तो फिट नजर आते हैं लेकिन अंदर से कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में इंटेंस हार्डकोर वर्कआउट करने से ब्लड तेजी से पंप होने लगता है और बेहोश होने से लेकर हार्ट अटैक तक का खतरा बढ़ जाता है।
और पढ़ें- Nipah virus alert in Kerala:'बांग्लादेश स्ट्रेन' ने बढ़ाई टेंशन! जानें कैसे रखेंगे खुद को सुरक्षित